DURG BREAKING: बोरसी में धूमधाम से मनाया गया अक्ती तिहार
हमारा छत्तीसगढ़ परम्पराओं का प्रदेश है उन्हीं परम्पराओं में से कल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया ( अक्ती ) का पर्व मनाया जाता है। इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य जरूर सफल होता है। बोरसी में धूमधाम से मनाया गया अक्षय तृतीया पर्व
विभिन्न क्षेत्रों के नन्हे बच्चों के द्वारा मिट्टी से बनी मनमोहक ‘ पुतरी- पुतरा’ का विवाह किया गया। बच्चों के साथ बड़े भी इस दिन अपनी पारंपरिक ढंगों से हिन्दू-रीतिरिवाज की विवाह की जितनी भी रश्म और नियम है सबका अनुकरण करते हुए बच्चो द्वारा मनमोहक ढंग से सम्पान्न करते है ।
उसी के तहत वार्ड 52 बोरसी दुर्ग के युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष प्रशांत साहू , चाणक्य साहू , शिवा साहू ने बच्चों के अक्षय तृतीया के पुतरा-पुतरी विवाह मे शामिल होकर बच्चों को प्रोत्साहन स्वरुप उपहार प्रदान किया। इस शादी के कार्यक्रम में श्रीमती कमलेश साहू, पिंकी साहू, रेखा साहू, भारती साहू, लल्ली काजल साहू, डौली साहू, कुलेश्वरी साहू,हीरा यादव , कृतिका ,रूही , वैदेही रोहन , शिवंशी , पुर्वंश एवं अन्य बच्चों के शादी का आयोजन किया गया।
बच्चियां अपने ‘पुतरी- पुतरा’ की त्यौहार को अच्छे ढंग से मनाने में कोई कसर नही छोड़ें। अक्षय तृतीया के दिन किया गया दान कभी नष्ट नहीं होता, पुण्य लाभ अक्षय रहता है। इस दिन पौधारोपण, दान और गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन दान का पुण्य लाभ अक्षय रहता है यानी कभी नष्ट नहीं होता है।