दुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेन्द्र साहू पहुचें ग्रांम ननकट्ठी धान खरीदी केन्द्र……किसानो से संबंधित हर समस्याओं का होगा समाधान:अध्यक्ष राजेन्द्र साहू

शिवनाथ संवाद। आज दिनांक 12/11/2022 को प्रातः 11 बजे वृहत्ताकार सहकारी साख समिति मर्यादित ननकट्ठी पं. क्र. 521 के धान खरीदी केन्द्र में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू का एक गरिमामय समारोह में संक्षिप्त प्रथम आगमन हुआ ।

सर्वप्रथम दक्षिणमूखी हनुमान मंदिर में पूजा कर क्षेत्र के किसानो की खुशहाली की कामना करते हुए आर्शीवाद लिया गया। इस अवसर पर ननकट्ठी समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल समिति के वरिष्ठ संचालक सदस्य श्री रविप्रकाश ताम्रकार ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व संचालक श्री प्रेमलाल नायक ने किया।

 

समिति के प्रगति का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रबंधक श्री अविनाश बंछोर ने बताया कि सन् 1978 से बचत बैंक संचालित है जिसमें 1609 किसानो का 317.25 लाख बचत बैंक में है, समिति द्वारा ग्राम ननकट्टी, बोडेगांव, स्वेलीडीह एवं अरसनारा के 893 किसानो को 229 लाख नगद एवं 84.40 रू खाद बीज दवाई कुल 325.17 लाख ऋण वितरण किया गया है। इस समिति में 1788 किसानों का 37.69 लाख शेयर जमा है। वर्तमान में समिति द्वारा 1122 किसानों का धान खरीदी हेतु पंजीयन किया गया है इस वर्ष 50 हजार क्विं खरीदी का लक्ष्य रखा गया है वर्तमान में पर्याप्त बारदाना उपलब्ध है इस बार बारदाना की कमी की संभावना नहीं है।

इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू ननकट्टी समिति के क्रियाकलापी से प्रभावित हुए तथा शासन के धान खरीदी, गोबर खरीदी के संबंध में किसानो से चर्चा किया एवं किसानो से संबंधित हर समस्याओं का निराकरण कराने का हर संभव मदद करने आस्वस्थ किया। बैंक अध्यक्ष का स्वागत के लिए श्री कृपाराम वर्मा अहेरी समिति अध्यक्ष श्री ए के सिंह प्राधिकृत अधिकारी समिति ननकवी, पूर्व अध्यक्ष श्री भोपाल सिंह सुपंथक ननकट्टी, जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक श्री बी एल मधुकर कोडिया समिति के प्रबंधक श्रीमति रूपाली यादव, अहेरी समिति प्रबंधक श्रीमति मनीषा बोरकर, करंजामिलाई के संस्था प्रभारी श्री ओमप्रकाश निषाद, ननकट्ठी के पूर्व सरपंच राधेश्याम यादव, मनकट्ठी समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री टंकेश वर्मा, अरसनारा के सरपंच श्री तोपेन्द्र साहू ननकट्टी समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री युवराज देशमुख, ननकट्टी के प्रगतिशील कृषक श्री अभिजीत अग्रवाल, समोदा से गिरीश देशमुख, बोडेगांव के पूर्व सरपंच श्री हितेन्द्र ताम्रकार, ननकट्ठी समिति के पूर्व संचालक सदस्य श्री रज्जाक खान, पवन देवांगन, सुभाष ताम्रकार, राकेश बंछारे, धनश्याम बंछोर, जुलेश्वरी राजपूत, सोहन वर्मा, अजय सुपंथक, लोकेश साहू, ननकट्ठी के ग्राम पटेल सीताराम साहू अकबर खान, टोपराम निषाद ननकट्ठी, कन्हैया ठाकुर रवेलीडीह, हृदयरान देवांगन, जेठू ठाकुर बोडेगांव, दानसिंह अरसनारा, रघ्वेन्द्र ताम्रकार नंदकट्ठी, संजय ताम्रकार, रामावतार बंछोर, पुनउ राम सिन्हा, नरेन्द्र कुमार, राजीव युवा क्लब बोडेगांव के आकाश ताम्रकार, पत्रकारगण प्रिंटमीडिया सहित आसपास क्षेत्र के सैकड़ो किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *