Trending NewsUncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस का संसद घेराव, दुर्ग शहर युवा कांग्रेस की टीम दिल्ली रवाना

दुर्ग. देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा संसद घेराव का आह्वान किया गया है। इस ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दुर्ग शहर जिला युवा कांग्रेस की टीम दुर्ग शहर जिला अध्यक्ष आयुष शर्मा के नेतृत्व में आज सुबह 8:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई।

जिला अध्यक्ष आयुष शर्मा ने कहा देशभर में युवाओं को रोजगार के अवसरों की भारी कमी, शिक्षा के बाद भी रोजगार न मिलने की चुनौती और महंगाई की मार से आम जनता त्रस्त है। केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों और युवाओं की उपेक्षा के खिलाफ यह प्रदर्शन एक निर्णायक संदेश देने का काम करेगा। युवा कांग्रेस इस आंदोलन के माध्यम से सरकार को चेताने जा रही है कि अब देश का युवा चुप नहीं बैठेगा।

दुर्ग से रवाना होने से पहले युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला। पदाधिकारियों ने कहा कि यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि युवाओं के अधिकारों की लड़ाई है। देश के हर उस युवा के लिए यह संघर्ष है, जो योग्य होने के बावजूद नौकरी के इंतजार में है।

भारतीय युवा कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि जब तक देश के युवाओं को उनका हक नहीं मिलेगा, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। दिल्ली में होने वाले इस ऐतिहासिक प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के युवा भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

इस अवसर पर दुर्ग के पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, पूर्व पार्षद फतेह भाटिया,पूर्व पार्षद भोला महोबिया , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आयुष शर्मा , प्रदेश संगठन प्रभारी सचिव अनुप वर्मा , प्रदेश संयोजक चिराग शर्मा ,अमन दुबे,शैलेंद्र दीक्षित,घनश्याम नाग, तनीश पाटनी, शाश्वत पांडे, सागर रजक , यशराज साहू, हेमंत रजक , प्रियांश लेखवानी , अनमोल चौबे, कोमल यदु एवं अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *