DURG BREAKING: वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देश पर दुर्ग में योग और पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भारत सरकार के निर्देशन पर वनमण्डल दुर्ग द्वारा योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन नगर वन तालपुरी में किया गया ।
वनमण्डल दुर्ग द्वारा योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत योग प्रशिक्षक दामिनी साहू संचालक दामिनी योग एंड वेलनेस ने प्रतिभागियों को प्राचीन योग आसनों,प्राणायाम,ध्यान और ध्यान केंद्रित करने की विभिन्न तकनीकों का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे कमल साहू ने बताया कि
“हमारा उद्देश्य योग को जन-जन तक पहुंचाना और इसके माध्यम से मानसिक,शारीरिक और आत्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।
यह कार्यक्रम सभी के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें वे योग के लाभों को अनुभव कर सकते हैं।”
कार्यक्रम में उपस्थित खिलेंद्र कुमार साहू युवा भारत पर्यावरण विभाग प्रांत प्रभारी व छत्तीसगढ़ योग एसोसियेशन राज्यकार्यकारिणी सदस्य ने उपस्थित जनसमुदाय से स्वस्थ्य शरीर के लिए योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने एवं प्रतिवर्ष कम से कम एक वृक्ष ट्री गार्ड के साथ लगाकर उसकी सेवा कर,सामाजिक दायित्व निभाने का आग्रह किया।
इसके पश्चात समाजसेवी पाणिग्रही ने लोगो को निरन्तर हो जलवायु परिवर्तन,ग्लोबल वार्मिंग के विषय में जानकारी प्रदान की व इस समस्या से निपटने के लिए प्रतिवर्ष संगठन या व्यक्तिगत रूप से वृक्षारोपण कर,प्रकृति संरक्षण की बात कही।
कार्यक्रम में योगाभ्यास के पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि आई.एफ.एस.श्री दीपेश सर (डी.एफ.ओ.) वन विभाग जिला दुर्ग थे।
इस आयोजन में जिले के समाज सेवी संगठनो से प्रशांत साहू अध्यक्ष युवा शक्ति संगठन बोरसी,कन्हैया साहू उपाध्यक्ष,पंकज,आशीष,नीरा पांडेय,बसंत साहू,बालू राम वर्मा सरंक्षक पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई,दामिनी योग एंड वेलनेस सेंटर दुर्ग के योग साधकगण, प्रतिदिन नगर वन तालपुरी में आने वाले गणमान्य नागरिक गण एवं वनमण्डल दुर्ग के,धनेश साहू (एस.डी.ओ.) दुर्ग, लक्ष्मी आदित्य मैम रेंजर व
प्रमोद यादव डिप्टी रेंजर,राजेश प्रजापति प्रभारी नगर वन तालपुरी,अभिषेक ताम्रकार, डी.पी.वर्मा,गोविंद देशमुख,प्रियंका गिरी (बी.एफ.ओ.),निशा मैम अधिकारी,कर्मचारी गण उपस्थित रहे।