दुर्ग जिले के नेवई डैम में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 17 साल के अरविंद कोसले की पानी में डूबने से मौत हो गई। भिलाई छावनी क्षेत्र के कैंप 1 निवासी अरविंद, दोस्तों के साथ नहाने डैम गया था। मौसम अच्छा था, सभी नहा रहे थे, तभी दो दोस्त गहराई में चले गए।