Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING: सुशासन आवेदनों का आज दीपक नगर स्कूल में हुआ निराकरण

 

महापौर ने सभापति एवं आयुक्त के साथ सुशासन आवेदनों के शिविर त्वरित निराकरण प्रमाण पत्र वितरण किया:

दुर्ग/14 मई/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज दीपक नगर आत्मानंद स्कूल में सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण व पारदर्शिता के साथ निराकरण किया गया।शिविर में महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने सभापति श्याम शर्मा,आयुक्त सुमित अग्रवाल एमआइसी सदस्यों और पार्षदो के संग सुशासन तिहार शिविर में लगें स्टॉल का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी ली गई।

बता दे कि नगर पालिक निगम दुर्ग स्वामी आत्मानंद स्कूल शिविर वार्ड 23 से 26, 47,48,59 एवं 60
मांग-96 शिकायत- 42 कुल- 138 निराकृत- 137लंबित- 1 के अलावा आबकारी विभाग प्राप्त आवेदन ऑनलाइन 1 मांग एक निराकरण किया गया।क्रेडा विभाग प्राप्त निरंक,स्वास्थ्य विभाग दुर्ग एमएचओ प्राप्त आवेदन 1 निराकरण 1 किया गया।खाद विभाग प्राप्त आवेदन 6 निराकरण,बिजली विभाग कुल प्राप्त आवेदन 2 निराकरण,श्रम विभाग कार्यालय प्राप्त आवेदन 25 निराकरण,संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेष प्राप्त 6 आवेदन निराकरण,लोक निर्माण विभाग उप संभाग प्राप्त आवेदन 77 निराकरण 77 किया गया।समाज कल्याण विभाग प्राप्त आवेदन 2 मांग व 1 शिकायत के आवेदन मिले।इस अवसर पर एमआईसी सदस्य देव नारायण चन्द्राकर, लीना दिनेश देवांगन,मनीष साहू,नीलेश अग्रवाल,शिवनायक,लीलाघर पाल,हर्षिका संभव जैन,पार्षद मनोज सोनी,देवनारायण तांडी,संजय अग्रवाल,लोकेश्वरी ठाकुर,सावित्री दमाहे, शिवेंद्र परिहार,विजय जलकारे सहित अपर कलेक्टर विरेंद्र सिंह, आयुक्त सुमित अग्रवाल ,उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता गिरीश दीवान सहित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

सुशासन शिविर कार्यक्रम के अवसर पर महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने सभापति श्याम शर्मा व अपनी एमआईसी साथियों के साथ सुशासन शिविर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं का गोद भराई व नन्हे-मुन्हे बच्चो को अन्नप्राशन कराया साथ ही महापौर श्रीमती बाघमार ने कार्यक्रम में दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई।इन महिलाओं को फल, दूध और पोषण सामग्री भेंट की गई। साथ ही पांच शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न हुआ। बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाकर स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *