दुर्ग ब्रेकिंग: छात्राओं को स्वालम्बी बनाने के दृष्टिकोण से गृह विज्ञान विभाग में निशुल्क एक दिवसीय सिलाई-कढाई कार्यशाला का आयोजन किया गया
डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 में गृह विज्ञान विभाग में निशुल्क एक दिवसीय सिलाई-कढाई कार्यशाला का आयोजन किया गया। छात्राओं को स्वालम्बन के दृष्टिकोण से आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अश्विनी महाजन ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला है। उन्होंने कहा कि युवाओं का आत्मनिर्भर होना प्रगतिशील समाज की आवश्यकता है। जितना युवा आत्मनिर्भर होगी हमारा समाज राष्ट्र प्रगति करेगाI सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण से खुद के बनाए उत्पाद को भी बाजार में उतारा जा सकता है। इसमें काफी सफलता भी मिलेगी क्योंकि बाजार में तेजी से फैशन के क्षेत्र में बदलाव हो रहा है। अब लोकल फॉर वोकल से हस्तनिर्मित सामान भी अंतराष्ट्रीय बाजार में अपनी जगह बना रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित युवा टेक्सटाइल के क्षेत्र में क्रांति लाएगी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उषा सिलाई मशीन इंटरनेशनल कम्पनी के सेल्स पर्सन श्री श्रीनिवास ने इस प्रशिक्षण की विशेषताओ की जानकारी दीI एवं छात्रों को आटोमेटिक कम्प्युटराइज्ड मशीन से विविध प्रकार के डिज़ाइन बनाकर प्रशिक्षण दिया I इस कार्यक्रम में गृहविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ भारती सेठी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सिलाई का सरल कौशल युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प है क्योंकि यह घर से सिलाई शुरू करने के लिए रास्ते खोलता है और साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाता है और इस प्रकार उन्हें अपने परिवार की आय और अपने शिक्षा के कल्याण में सहायता करने के लिए आत्मनिर्भर बनाता है। इस कार्यक्रम में 35 छात्राओं ने भाग लिया ।