ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों के अंत की शुरुआत – जय प्रकाश यादव
भिलाई- पहलगाम हमले के जवाब में मंगलवार आधी रात किए गए भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जश्न मनाया। भाजपा नेता जय प्रकाश यादव की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर को प्रतीक रूप में मिठाई खिलाकर और तिरंगा फहराकर जश्न मनाया। भारत माता की जय, जय हिंद, वंदे मातरम जैसे नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान को माकूल जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।
जय प्रकाश यादव ने बताया आज देश की पूरी जनता एकजुट है, सरकार के साथ खड़ी है, देश के साथ खड़ी है, देश में मॉक ड्रिल हो रही है । गृह मंत्रालय के आदेश पर बुधवार को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य युद्ध जैसी आपात स्थितियों में नागरिकों को सुरक्षित और निर्भीक बनाना है।
आगे जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब पिछले महीने भारतीय कश्मीर में हिंदू तीर्थयात्रियों पर हुए हमले में 27 लोगों की जान गई थी। भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित उन आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जाती रही है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद भारत ने 14 दिन के भीतर इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय वायुसेना ने 6-7 मई 2025 की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। हमले में शामिल सभी पायलट और सैनिक सुरक्षित लौटे.
आगे अपने बयान में श्री यादव ने कहा कि ये नया भारत है,आतंक की जड़ तक घुसकर वार करता है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक मिशन नहीं, आतंकियों के अंत की शुरुआत है। जो मां के आँचल को ललकारेगा, उसे मिट्टी में मिलाया जाएगा। क्योंकि मेरा भारत घुस के मारता है। ऑपरेशन सिंदूर और मां भारती के सेवा में लगे हमारे सभी शूरवीरों के ऊपर पूरे देश को गर्व है।
जश्न मनाने वालों में जय प्रकाश यादव,आशीष श्रीवास्तव,चंचल पाल,गीतेश यादव,लक्ष्मी नारायण सरस्वतुला ,विकास कुमार ,महेश यादव, सनी यादव,सागर यादव,प्रदीप यादव ,राकेश यादव ,दीपक यादव, विजय,भीम और अनिल आदि शामिल रहे।