महाराजा चौक के पास ऑटो हादसा: सफाईकर्मी महिलाएं घायल, अरुण वोरा ने पहुंचकर जाना हाल
दुर्ग: आज सुबह करीब 6 बजे एक दर्दनाक हादसा तब हुआ जब दुर्ग नगर निगम की कुछ महिला सफाईकर्मी चंदखुरी से ऑटो में सवार होकर ड्यूटी के लिए दुर्ग आ रही थीं। महाराजा चौक के समीप एक तेज रफ्तार कार ने उनके ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक सहित सभी सात महिलाएं घायल हो गईं।
घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जैसे ही कांग्रेस नेता दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा को इस दुर्घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने मौके पर मौजूद डॉक्टरों से बातचीत कर सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित करने की बात कही।
वोरा ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सफाईकर्मी हमारी व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके साथ हुआ यह हादसा बेहद चिंताजनक है। उन्होंने प्रशासन से भी इस मामले में उचित जांच व कार्रवाई की मांग की है।