छत्तीसगढ़ में मौसम का मिज़ाज बदला: रायपुर समेत कई जिलों में आज भी बारिश के आसार, गर्मी से राहत
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है। बीते दो दिनों से प्रदेश में बदली छाई हुई है और कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश भी दर्ज की गई है। बुधवार की शाम को मूसलाधार बारिश के बाद गुरुवार को भी बादलों और रुक-रुक कर हुई बूंदाबांदी ने मौसम को सुहावना बना दिया। इससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को भी प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर बारिश हो सकती है। खासकर बस्तर संभाग के जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई, बलौदाबाजार सहित अन्य जिलों में भी मौसम में नमी बनी रहने की संभावना है।
गुरुवार को मौसम में बदलाव के बावजूद रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, आज तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट का अनुमान है। तेज हवाओं और बारिश के कारण गर्म हवाओं का असर भी कम होगा।