DURG BREAKING: भिलाई में परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई
महाराष्ट्रीयन ब्राम्हण जागृति सभा, भिलाई-दुर्ग द्वारा श्री विष्णु भगवान के छठवें अवतार भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 29.04.2025 को सायं 6.30 बजे श्री गजानन मंदिर, हुडको से हर्षोल्लास के साथ विशाल एवं भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई, जिसमें महाराष्ट्रीयन ब्राम्हण जागृति सभा के पुरूष, महिलाएँ एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा स्कुटी, बाईक व कार से श्रीराम चौक, हुडको, सेक्टर-9 चौक, सेक्टर-5 चौक से बालाजी मंदिर होते हुए परशुराम चौक, मैत्रीनगर, रिसाली पहुंची। डी.पी.एस. चौक में ‘परशुराम विप्र सेवा समिति की ओर से शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई तत्पश्चात परशुराम चौक में समिति द्वारा आतिशबाजी व पुष्पगुच्छ से शोभायात्रा का स्वागत किया गया. श्री परशुराम भगवान को महाराष्ट्रीयन ब्राम्हण जागृती सभा के अध्यक्ष श्री श्रीराम कुलकर्णी द्वारा माल्यार्पण कर पूजा आरती कि गई एवं प्रसाद वितरण किया गया। ‘परशुराम विप्र सेवा समिति’ द्वारा सभी उपस्थिति विप्र बंधु-भगिनियों के लिए छाछ की व्यवस्था की गई थी। उपस्थित भक्तों के नाच-गाने के पश्चात शोभायात्रा श्री गजानन मंदिर हुडको में वापस आकर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में मनीष पांडे, दिनेश यादव, पूर्व पार्षद हुडको, सोमेश त्रिवेदी ‘परशुराम विप्र सेवा समिति के अनिल मिश्रा,चंद्राकर एवं सदस्य के साथ और भी जनप्रतिनिधि शामिल हुए। अंत में श्री गजानन मंदिर हुडको में श्री प्रेमप्रकाश पांडे, पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष म.ब्रा.जा. सभा द्वारा आरती की गई एवं सभा द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया। शोभा यात्रा हेतू सहयोग करने वालों का एवं शोभा यात्रा में शामिल सदस्यों एवं मातृ शक्ती का धन्यवाद ब्राम्हण सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अभय कठाले द्वारा किया गया .