दुर्ग ब्रेकिंग: ओम सत्यम समिति ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
ओम सत्यम शिक्षण एवं जनविकास समिति द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित। ।नगर की ओम सत्यम शिक्षण एवं जनविकास समिति के तत्वाधान में श्रद्धांजलि सभा में नगर की प्रथम नागरिक महापौर अलका बाघमार जी नगर निगम एम आई सी सदस्य विद्युत विभाग ज्ञानेश्वर ताम्रकार एम आई सी सदस्य स्वास्थ्य विभाग नीलेश अग्रवाल समिति सदस्य अध्यक्ष सीता राम ठाकुर सचिव दिलीप ठाकुर हरिश्चंद्र ठाकुर राजकुमार ठाकुर पन्ना नेताम राजू और पुष्पेंद्र सिंह की उपस्थिति में मौन श्रद्धांजलि कंचन ध्रुवा गोंडवाना भवन सिविल लाइन में दी गई और सदस्यों द्वारा मोमबत्ती जलाकर शोक संवेदना प्रकट कर शोकाकुल परिवार को शक्ति और मृत आत्मा को प्रभु के श्री चरणों में स्थान की अपील की गई।