दुर्ग ब्रेकिंग: गर्मी से राहत के लिए जन समर्पण सेवा संस्था ने स्कूलों में बच्चों के लिए किए पंखों का वितरण
20 स्कूलों में 40 पंखे का वितरण
दुर्ग- प्रदेश में मानवता को समर्पित जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा आज 20 स्कूलों में बच्चों की सुविधा के लिए पंखों का वितरण किया गया।
जन समर्पण सेवा संस्था जो कि विगत 8 वर्षों से पूरे जिले में मानव सेवा पशु-पक्षियों की सेवा में एक मिसाल बन गयी है, इस संस्था के द्वारा विगत 8 वर्षों से बिना रुके प्रतिदिन शहर में लगभग दो सौ से अधिक जरूरतमंदों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है, वर्तमान में इस संस्था द्वारा इस भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के दाना पानी हेतु पूरे जिले में हजारों सीमेंट के कोटने मिटटी के सकोरे का वितरण किया गया था जो कि शहर का एक मिसाल सेवा कार्य रहा
जन समर्पण सेवा संस्था के सदस्यों के द्वारा वर्तमान में स्कूल बंद होने पर शहर के विभिन्न स्कूलों में जाकर वहां की जरूरत की सामग्री की जानकारी ली और सदस्यों ने देखा कि शहर की कुछ स्कूल है जहां बंच्चो की पढ़ाई के लिए सबसे अधिक जरूरी उनकी कक्षा में पँखा नही लगा है और उन स्कूलों में पंखे की आवश्यकता है, इस आवश्यकता को देखते हुए संस्था द्वारा तत्काल निर्णय लिया गया कि स्कूल प्रारंभ होने के पूर्व सभी जरूरतमंद स्कूल जहां पंखे की अति आवश्यकता है वहां पंखा वितरण किया जावे.
संस्था के आशीष मेश्राम एवं सुजल शर्मा ने बताया की गर्मी को देखते हुए बच्चों को पढ़ने में हो रही कठिनाई के लिए संस्था द्वारा यह कदम उठाया गया है, गर्मी के कारण बच्चे ठीक से पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे पंखे लग जाने से उन्हें गर्मी से बचाया जा सकता है और वह अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सकते हैं ।
संस्था के आशीष मेश्राम एवं सुजल शर्मा ने बताया की संस्था द्वारा शहर की बीस स्कूलों के लिए चालीस पंखे की व्यवस्था की गई और सभी स्कूलों में दो दो पंखे का निःशुल्क वितरण किया गया, यह आयोजन सरदार पटेल स्कूल शनिचरी बाजार दुर्ग में आयोजित किया गया
कार्यक्रम में दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने कार्यक्रम में संस्था द्वारा विगत 8 वर्षो से की जा रही सेवा कार्य की प्रशंसा की और शिक्षकों को हर जरुरतमंद बच्चों की पढ़ाई में विशेष ध्यान देने की बात कही उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों को लगातार किये जा रहे सेवा कार्य की बधाई दी और संस्था को हर सेवा कार्य मे मदद करने की बात कही, गजेंद्र यादव ने कहा कि जन समर्पण सेवा संस्था शहर ही नही बल्कि पूरे प्रदेश की सबसे बड़ी सेवादार संस्था के रूप में जानी जाती है प्रदेश के हर नागरिक के लिए प्रेणा बन चुकी है यह संस्था.
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने किया उन्होंने उपस्थित जनों को संस्था द्वारा विगत आठ वर्षों से की जा रही मानव सेवा पशु-पक्षियों की सेवा एवं अन्य सेवाओ की जानकारी दी.
संस्था द्वारा शहर की
शासकीय प्राथमिक शाला सरदार पटेल
शासकीय प्राथमिक शाला लाल बहादुर शास्त्री
शासकीय प्राथमिक शाला झुग्गी पारा
शासकीय प्राथमिक शाला डिपरापारा
शासकीय प्राथमिक शाला पोटिया कला
शासकीय प्राथमिक शाला गया बाई
शासकीय प्राथमिक शाला शंकर नगर
शासकीय प्राथमिक शाला बोरसी भाटा
शासकीय प्राथमिक शाला उरला
शासकीय प्राथमिक शाला बोरसी
शासकीय प्राथमिक शाला नयापारा,
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झुग्गी पारा,
शासकीय तिलक कन्या पूर्व माध्यमिक शाला,
शासकीय प्राथमिक शाला तितुरडीह क्रमांक 1,
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पंचशील नगर,
शासकीय प्राथमिक शाला तकिया पारा
शासकीय सरदार पटेल अंग्रेजी मीडियम प्राथमिक शाला में दो दो नग पंखे का निःशुल्क वितरण किया गया, सभी स्कूलो के शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी अपनी स्कूलों के लिए पंखे लिए और जल्द से जल्द उसे स्कूल परिसर में लगवाने की बात कही..
कार्यक्रम में विशेष रूप से श्याम शर्मा सभापति एवं नगर निगम दुर्ग के एम आई सी मेबर और पार्षद काशीराम कोसरे कुलेश्वर साहू प्रतिभा सुरेश गुप्ता लीलाधर पाल मनीष साहू कमल देवांगन बबीता गुड्डू यादव साजन जोसफ उमेश यादव
के साथ साथ संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी उत्तम भंडारी दिलीप साहू राकेश शर्मा नरेंद्र गुप्ता सुरेश गुप्ता आशीष मेश्राम अर्जित शुक्ला सुजल शर्मा मनोज श्रीवास्तव राजेन्द्र ताम्रकार लक्की अग्रवाल वाशु शर्मा सोनल सेन मृदुल गुप्ता संजय सेन वेदांत शर्मा दुर्गेश यादव अख्तर यासनी दद्दू ढीमर हरीश ढीमर शाहबाज खान शिबू खान शंकु ढीमर एवं सभी स्कूल के प्रचार्य शिक्षक संस्था के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे..