दुर्ग ब्रेकिंग: महापौर ने दिए जांच के निर्देश, कचड़े के ढेर में आग लगाने वाले असमाजिक तत्व पर होगी कड़ी कार्यवाही
–महापौर ने कचरा डंप को लेकर उरला/बघेरा के नागरिको से की चर्चा,कहाँ कचरा का निष्पादन हेतु प्लांट लगाया जा रहा है
दुर्ग/ 16 मई। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत उरला वार्ड एवं बघेरा वार्ड के निवासियों द्वारा कचरा डंप करने के विरुद्ध बड़ी संख्या में नगर निगम का घेराव किया गया।इसको लेकर महापौर श्रीमती अल्का बाघमार द्वारा सभापति श्याम शर्मा व एमआईसी सदस्यों के साथ दोनो वार्ड के पार्षद सरस निर्मलकर व रेशमा सोनकर और आंदोलनकारी के प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा में महापौर द्वारा वार्ड के नागरिको से चर्चा कर उक्त क्षेत्र में कचरा का निष्पादन हेतु प्लांट लगाया जा रहा है। वह कचरा डंप नहीं किया जा रहा बल्कि प्लांट लगाकर कचरे का निष्पादन किया जाएगा जिससे वार्ड क्षेत्र में बदबू की समस्या नहीं रहेगी और आग नहीं लगेगी।
महापौर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो भी असमाजिक तत्व के लोग कचड़े के ढेर में आग लगा रहे उसकी जांच की जाएगी और कड़ी कार्यवाही की जाए।
इस दौरान एमआईसी सदस्य देव नारायण चन्द्राकर,नरेंद्र बंजारे,शेखर चन्द्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर,मनीष साहू,नीलेश अग्रवाल,काशीराम कोसरे,लीलाघर पाल, शशि साहू,पार्षद संजय अग्रवाल,गोविंद्र देवांगन,मनोज सोनी,सरस निर्मलकर,पूर्व पार्षद बृजलाल पटेल,चंद्रप्रकाश साहू,दीपा देवांगन,संतोष साहू व वार्ड वासी सहित स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,संभव जैन के अलावा अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।