दुर्ग ब्रेकिंग: एक्शन में दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल: 53 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, दागी क्राइम ब्रांच स्टाफ को किया लाइन अटैच…..
दुर्ग। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय अग्रवाल इन दिनों एक्शन मोड में हैं। पुलिस महकमे में अनुशासन और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उन्होंने रविवार, 18 मई को बड़ी कार्रवाई की है।
एसएसपी ने क्राइम ब्रांच (एसीसीयू) में लंबे समय से पदस्थ दागी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। इसके साथ ही 53 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश भी जारी किया गया है।
रविवार के अवकाश के दिन अचानक जारी हुए इस आदेश से पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। जारी सूची में 11 सहायक उप निरीक्षक (ASI), 9 प्रधान आरक्षक और 33 आरक्षकों के नाम शामिल हैं।
जानकारों का मानना है कि एसएसपी विजय अग्रवाल की यह कार्रवाई विभागीय कार्यशैली में सुधार लाने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।