दुर्ग ब्रेकिंग: वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला टैक्स, मेयर ने किये निजी निवास का टैक्स जमा
–मेयर और आयुक्त अपील टैक्स पटाने पर 6% की दी है छूट करदाता उठाये लाभ, वित्तीय वर्ष 2025-26 में 50 करोड़ का लक्ष्य:
निगम के राजस्व अमले ने आज मेयर के निवास पर टैक्स लेने पहुँचे।
दुर्ग/ 1 मई/नगर पालिक निगम।राजस्व विभाग अमला द्वारा आज महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर और उनके टीम अमला को बुलाकर उन्होने अपने निजी निवास का टैक्स जमा कर रशीद प्राप्त किये।महापौर श्रीमती अलका बाघमार,आयुक्त सुमित अग्रवाल और राजस्व विभाग प्रभारी शेखर चन्द्राकर ने कहा कि संपत्ति कर पहली तिमाही में टैक्स पटाने पर 6% की दी है छूट, वित्तीय वर्ष 2025-26 में नगर निगम ने शहरवासियों को पहली तिमाही में संपत्ति कर पटाने पर 6 प्रतिशत की छूट दी है। छूट मिलने का लाभ करदाता अवश्य उठाये।छूट देने के बाद निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में 50 करोड़ रुपए संपत्ति कर वसूलने का लक्ष्य रखा है।वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला रसीद माननीया महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने दुर्ग निगम क्षेत्र के करदाता से अपील किये है कि, 6% छूट का लाभ लेते हुए सभी अपना टैक्स जमा करे।
श्रीमती अलका बाघमार व आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा कि, वसूली में गति लाने टीम बनाकर बड़े बकायादारों के पास डोर टू डोर संपर्क करे। व्यवसायिक एवं बड़ी संस्थानों में जाकर वसूली करें। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में निगम द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया है।इस अवसर पर निर्मल चन्द्राकर, गुमान, निखिल, शिवा, तरुण, राजदीप, धनवर्धन, रत्नदीप, नीरज, विजेंद्र उपस्थित थे।