Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING: भिलाई पहुंचे यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष किया महायज्ञ

 

भिलाई में अनोखे तरीके से राजनीति दल और सामाजिक दल यादव समाज आमने सामने हैं, जिसका कारण यादव समाज ने बताया कि हम सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन भिलाई में कर रहे क्योंकि यादव समाज के साथ भारतीय जनता पार्टी पक्षपात की भावना प्रकट कर रही है, हाल ही महीने में एक यादव समाज के युवा लोकप्रिय नेता जय प्रकाश यादव को भिलाई जिला अध्यक्ष भाजपा पुरूषोतम देवांगन द्वारा अवैध वसूली जैसे शब्द बोलना जिससे समाज में बड़ा गहरा आघात पहुंचा है, वैशाली नगर विधायक के इशारे पर हुए इस कृत्य से आक्रोषित यादव समाज ने सभी जिलो में ज्ञापन सौंपा था, आज जिला अध्यक्ष भाजपा पुरूषोतम देवांगन और उनके अन्य नेताओं को सद्बुद्धि मिले ताकि किसी भी सज्जन,सरल,सच्चे जनसेवक व्यक्तित्व श्री जेपी यादव को अनर्गल बयान देने से पहले सोच ले और समझे अन्यथा कोई भी समाज बड़ा एक्शन लेगा जिसका जिम्मेदार जिला अध्यक्ष भाजपा पुरूषोतम देवांगन होगा उसको लेकर आज सभी यादव समाज के लोग एकत्रित हुए, अपना शांति पूर्ण महायज्ञ के माध्यम से आहुति दी गई है !

पुरुषोत्तम देवांगन यादव समाज से सार्वजनिक माफ़ी मांगे अन्यथा विस्तृत कार्ययोजना बनाकर समाज आंदोलन करेगा! पुरुषोत्तम देवांगन,बिजेंद्र सिंह ,योगेन्द्र सिंह को अधिवक्ताओं ने मानहानि का नोटिस भेजा है !

आगे यादव समाज प्रदेशभर के सभी जिलो से वकील के माध्यम से मानहानि का नोटिस तीनो को जारी करेगा!

अब भी पुरुषोत्तम देवांगन सार्वजनिक माफ़ी माँग ले तो बात बन सकती हैं!

कल रायपुर में प्रेस वार्ता ली जाएगी इसके उपरांत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाक़ात की जाएगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *