Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING: गंजपारा स्थित प्राचीन शनि देव मंदिर में शनि जन्मोत्सव का आयोजन

 

दुर्ग :- दुर्ग के गंजपारा स्थित प्राचीन शनि देव मंदिर में मंगलवार को 27 मई 2025 को श्री शनीदेव जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा इस अवसर पर जिसमें सुबह से लेकर देर रात्रि तक विभिन्न आयोजन आयोजित किये गए है

मन्दिर के संस्थापक एवं मुख्य पुजारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि जन्मोत्सव के अवसर पर तैयारी की जा रही है जिसमें 51 किलोग्राम पंजीरी धनिया का महाभोग चढ़या जावेगा साथ ही साथ मन्दिर की फूलों से विशेष साज-सज्जा कराई गयी है जो कि आकर्षित है

जन्मोत्सव के अवसर पर दिनांक 27 जुलाई को सुबह 7 बजे महाअभिषेक, 9 से 11 बजे पूजन आरती हवन पूर्णाहुति के पश्चात दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक भंडारा का आयोजन किया जाएगा व संध्या 7 बजे महाआरती के साथ बूंदी धनिया से बनी पंजीरी के प्रसाद का वितरण किया जाएगा

पण्डित राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि शहर के सभी शनि मंदिरों का उद्भव गंजपारा शनि मंदिर के बाद हुआ, दुर्ग भिलाई में सबसे पहली एवं प्राचीन शनि मंदिर गंजपारा की है जिसमें कई वर्षों से हजारों धर्मप्रेमी मन्दिर आते है शनि महोत्सव एवं हरेली अमावश्या के दिन प्रतिवर्ष हजारों धर्मप्रेमी दर्शन करने एवं भंडारा का प्रसाद लेने आते है इस वर्ष भी मंदिर में हजारों धर्मप्रेमियों के आएंगे जिनके प्रसाद की व्यवस्था की गई है..

गंजपारा में स्थित शनि मंदिर के इस आयोजन में पूरे गंजपारा वासियों एवं शहर वासियों के सहयोग रहता है, प्रसादी एवं भंडारा में पूरे गंजपारा वासी सेवा देते है

शनिदेव मंदिर के में उक्त महोत्सव के अवसर पर शाम 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है जो कि देर रात्रि तक होगा

राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि भगवान श्री शनि देव जी की पूजा-अर्चना करने से लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है ऐसी स्थानीय लोगों की मान्यता है। यही वजह है कि यहाँ श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना करने की तांता लगा रहता है। विगत कई वर्षों से आम भंडारा का आयोजन होता चला आ रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *