DURG BREAKING: डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 में नवीन नैक मूल्यांकन पद्धति पर कार्यशाला
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (नैक) बैंगलुरू द्वारा लागू की गई नई आनलाइन मूल्यांकन पद्धति की जानकारी देने के लिए डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 की आईक्यूएसी के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर महाविद्यालय दुर्ग के भूगर्भ शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत श्रीवास्तव उपस्थित हुए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अश्विनी महाजन विशेष अतिथि थीं आईक्यूएसी प्रभारी डॉ.ममता सराफ ने कार्यशाला के बारे में बताया कि 2027 में महाविद्यालय में नैक मूल्याकंन है इसी की तैयारी हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है क्योंकि मूल्यांकन में नवीन मापदण्डों को शामिल किया गया है हमें इन नवीन मापदंड़ो के अनुसार तैयारी करनी है। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अश्विनी महाजन ने कहा आज के इस कार्यशाला में सभी को नैक से संबंधित अनेक प्रकार के दिशा निर्देश तथा जानकारियां प्राप्त होंगी जिनका सभी लाभ उठाएंगे। नैक एक सामुहिक वर्क है हमें कठोर परिश्रम करना होगा। जिससे हमारी ग्रेडिंग पहले से बेहतर हो
कार्यशाला को सफल बनाने में आई. क्यू.ए.सी. सदस्य स.प्रा. ने विशेष योगदान दिया। कार्यशाला में मंच संचालन डॉ दीप्ती बघेल एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.अल्पना दुबे सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभागने एवं तकनीकी सहायक श्री खोमन बंछोर ने किया। कार्यशाला में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण शामिल हुए।