DURG BREAKING: कुडो चैंपियनशिप में दुर्ग बना ओवर ऑल चैंपियन
तृतीय सबजूनियर. जूनियर एवं सीनियर महिला एवं पुरुष कुडो चैंपियनशिप 2025 का आयोजन स्वामी विवेकानंद सभाग्रह दुर्ग में सम्पन्न हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के 17 जिले के खिलाड़ियों ने अलग – अलग वजन वर्ग में में कुल 265 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
जिसमें दुर्ग जिले से सबसे ज्यादा 53 गोल्ड. 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज कुल 63 पदक जीतकर ओवर ऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया.
इस आयोजन के मुख्य अतिथि दुर्ग नगर निगम के महापौर अलका बाघमारा जी रही.
जिला कुडो संघ की सचिव लीलिमा सोनी ने मिडिया को जानकारी दिया की स्वर्ण पदक विजयी खिलाड़ी महाराष्ट्र के पुणे में दिनांक 16 से 22 मई तक होने वाले तृतीय राष्ट्रीय कुडोचैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे
कार्क्रम में विशेष अतिथि कुडो संघ की चेयरमेन अनुराधा सिंह. पद्मानभपुर पार्सद लीलाधर पाल. कसारिडीह वार्ड 44 पार्सद मनीष कोठारी. चित्रकार मनीष ताम्रकार. कुडो कोच भूपत साहू. मनीष साहू. इंदु साहू एवं तृप्ति साहू. जीतेन्द्र सिंह राजपूत उपस्थित रहें