Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING: महापौर श्रीमती अलका बाघनार ने बस स्टैंड में प्याऊ घर का किया शुभांरभ

 

 

प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है,स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा से इस दिशा में बेहतर काम किया है:महापौर

 

महापौर ने नागरिकों से अपील कर कहा कि अपने घर के आंगन, छत और दीवारों में पक्षियों के लिए पानी से भरे सकोरे रखने की व्यवस्था जरूर करें:

 

 

 

दुर्ग/ 13 अप्रैल। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास सत्य साईं सेवा समिति द्वारा राहगीरों के लिए शीतल जल उपलब्ध कराने प्याऊ घर खोला गया है।महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने एमआईसी सदस्य श्रीमती हर्षिका संभव जैन के साथ सत्य साईं सेवा समिति के सदस्यों के साथ प्याऊघर का शुभारंभ किया।इस अवसर पर महापौर ने कहा प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है।स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा से इस दिशा में बेहतर काम किया है।

 

उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण केवल नागरिक परेशान नहीं होते बल्कि पक्षी भी पेयजल के लिए परेशान होते हैं।उन्होंने नागरिकों से अपील कर कहा कि अपने घर के आंगन, छत और दीवारों में पक्षियों के लिए पानी से भरे सकोरे रखने की व्यवस्था करें।

 

प्याऊ घर स्थापना के अवसर पर सत्य साई सेवा समिति दुर्ग के समिति के बीपी पांडे,आर.के. तिवारी,सिन्नरकर,दिलीप ठाकुर सुंदर बंसल के आर मुदलियार संजय कानखोजे,गौरव ठाकुर रंग दमन राजपूत,श्रीनिवास राव सौरव पाण्डेय,नवीन त्रिपाठी राजेंद्र साहू,राजेंद्र मरकाम राजू सोनी,विजय सोनी,पद्म निषाद देव कुमार साहू ,राजकुमार वर्मा, इंद्राणी मिश्रा मीना पांडे गायत्री ठाकुर मीरा राजपूत मंजू राजपूत सरस्वती साहू तृप्ति नायडू, कु पूजा साहू,अनुपूर्णा राव,शोभा रानी मरकाम आदि ज्ञातव्य हो कि संगठन के निर्देशानुसार और समिति के सेवा एवं रचनात्मक कार्य के अंतर्गत प्याऊ सेवा विगत 30 वर्षों से निरंतर संपादित हो रही है जिसका सकारात्मक परिणाम भी मिलता है।

 

नगर की आध्यात्मिक सेवा कार्यों में अग्रणी जिला चिकित्सालय तथा सेंट्रल जेल द्वारा सम्मानित श्री सत्य साई सेवा समिति के सेवा एवं रचनात्मक कार्य के अंतर्गत पुराना बस स्टैंड में प्याऊ सेवा महापौर अलका बाघमार द्वारा सत्य साई बाबा के तेलचित्र की पूजा आरती कर राहगीरों को शुद्ध शीतलजल प्याऊ घर का महापौर द्वारा प्रदान किया गया।

 

बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्याऊ घर खोले जाने से राहगीरों को इससे राहत मिलेगा।जरूरत पड़ने पर शहर के बस स्टैंड सहित कुछ स्थानों पर प्याऊ घर खोला जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *