डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’पर व्याख्यान का आयोजन
डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अश्विनी महाजन के अध्यक्षता में डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। । महाविद्यालय की प्राचार्य ने अपने उदबोधन में कहा है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज के वंचित व पिछड़े वर्ग को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह न केवल संविधान निर्माता थे बल्कि वे एक समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, विधिवेता,राजनीतिज्ञ व प्रेरणादायक व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि किस तरह डॉ. अम्बेडकर ने भारतीय समाज में फैली हुई छुआछूत, जातिवाद व असमानता के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने अपने विचारों और संघर्षों से करोड़ों लोगों को शिक्षा, समानता और अधिकारों की राह दिखाई।
व्याख्यान के मुख्य वक्ता डॉ शकील हुसैन (राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष) शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर महाविद्यालय दुर्ग ने ‘बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं संविधान’ विषय पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष एवं जिजीविषा की जीती जागती मिशाल है। वह न सिर्फ भारतीय संविधान के शिल्पकार रहे हैं बल्कि अपने अनुभव एवं दूरदर्शिता से समाज के पिछड़े एवं वंचित तबके को आवाज व अधिकार भी प्रदान किया। उनके संविधान की संकल्पना सामाजिक न्याय एवं राजनीतिक प्रतिनिधित्व पर आधारित है। मुख्य वक्ता ने भारत में सवैधानिक विकास के तहत राजतंत्रात्मक शासन प्रणाली से लोकतंत्रात्मक शासन प्रणाली के विकास एवं सवैधानिक आधिकारो की जानकारी प्रदान की उन्होंने बाबा साहब द्वारा भारतीय समाज में महिलाओं को पैतृक संपत्ति एवं मतदान में हिस्सेदारी का अधिकार देकर उनकी स्थिति को सुदृढ़ एवं सशक्त बनाने की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओ एवं प्राध्यापको ने प्रश्न पूछकर अपने ज्ञान में वृद्धि किया
इस कार्यक्रम में मंच का संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.शीला विजय द्वारा किया गयाl उन्होंने छात्राओं को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेने और भारतीय समाज से जाति आधारित भेदभाव खत्म करके का आह्वान किया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओ के विशेष सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।