Trending Newsदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: दुर्ग में पति से परेशान होकर पत्नी ने फिरौती देकर पति की हत्या कराने की कोशिश,Read More

Durg: नेवई थाना क्षेत्र के मरोदा डैम का है जहां कल देर शाम आरोपी पत्नी नीदा अंजुम ने स्कूटी की चाबी गुमने के बहाने दूसरी चाबी लेकर पति को बुलाया। पति के पहुंचने पर अज्ञात आरोपियों ने तौकीर आलम हमला करके मौके से फरार हो गये।

इस घटना में तौकीर आलम गंभीर रूप से घायल हो गए घायल को पेट्रोलिंग टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घायल तौकीर आलम के बयान दर्ज किया गया बयान के आधार में पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की।

आरोपी पत्नी नीदा अंजुम ने पूछताछ में बताई कि शादी के बाद से हमारे बीच अक्सर वाद विवाद लडाई झगडा होते रहता था जिससे परेशान होकर अपने पति तौकीर आलम को रास्ते से हटाने के लिए अपने मुंह बोला भाई आजाद केवट से रास्ते से हटाने के लिए बोली। जिसके बाद आजाद केवट अपने दोस्त देव कुमार चौधरी और जय कुमार के साथ मिलकर तौकीर आलम की हत्या करने के लिए 50 हजार रूपये में सौदा तय हुआ था।

हत्या की प्लानिंग के तहत आरोपियां नीदा अंजुम ने अपने पति को मरोदा डैम में चाबी गुमाने और पेट्रोल खत्म होने के बहाने से बुलाया और पहले से मौजूद आजाद केवट अपने दोस्तो के साथ पहले से मौजूद था जिसके बाद आरोपियां पत्नी अपने पति से वाद विवाद कर रहीं थी इसी दौरान स्कार्पियो में बैठे आजाद, देव और जय वहां पहुंचे और तौकीर आलम के गले पर धारदार हथियार से वार कर फरार हो गए थे। पुलिस ने सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *