CG BREAKING: भारत-पाक तनाव के बीच छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट मोड पर, छुट्टियों पर लगाई रोक……आदेश जारी
रायपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते छत्तीसगढ़ में भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में सभी पुलिस इकाइयों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य के डीजीपी ने स्पष्ट किया है कि पुलिसकर्मियों को केवल अति आवश्यक परिस्थितियों में ही छुट्टी दी जाएगी।
साथ ही, अधिकारियों को जिला मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक लगा दी गई है, जब तक वह किसी सरकारी कार्य के लिए न जा रहे हों। आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी इकाई प्रमुख किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अधिकतम बल को पूरी तैयारी के साथ तैयार रखें।