CG BREAKING: बीजापुर में IED ब्लास्ट, सीएएफ जवान शहीद ……
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक जवाब प्रेशर बम की चपेट में आने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद शहीद हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तोयनार से फरसेगढ़ के बीच मोरमेड गांव के जंगल में प्रेशर बम की चपेट में आकर सीएएफ 19 वीं बटालियन का 26 साल का जवान मनोज पुजारी शहीद हो गया है।
उन्होंने बताया कि तोयनार से फरसेगढ़ के बीच बन रही सड़क की सुरक्षा के लिए सीएएफ के दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब तोयनार से फरसेगढ़ की ओर चार किलोमीटर दूर मोरमेड गांव के जंगल में था। तब सुरक्षाबल के जवान मनोज का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हो गया और वह शहीद हो गया।