CG BREAKING: भिलाई में 60 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित, नए कोविड वेरिएंट्स की जांच जारी
छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 की आशंका के बीच राज्य को अलर्ट मोड पर रखा गया है। बीते दो दिनों में रायपुर और भिलाई से 3 नए कोविड मरीज सामने आए हैं। भिलाई में संक्रमित मिला 60 वर्षीय व्यक्ति फिलहाल निजी अस्पताल में इलाजरत है। जांच के लिए उसका सैंपल भेजा गया है, जिससे यह पता लगाया जाएगा कि संक्रमण नए वेरिएंट से है या नहीं। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है।
कोविड के नए वेरिएंट्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए दुर्ग जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिले के सभी अस्पतालों को सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी के निर्देश पर एडवाइजरी जारी की गई है। सीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल और लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल में संक्रमितों के इलाज की विशेष व्यवस्था की गई है।
जिला अस्पताल अलर्ट मोड पर
दुर्ग जिला अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, जंबो सिलेंडर और आइसोलेशन वार्ड पहले से ही सक्रिय हैं। अधिकारियों को इन व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
खतरनाक साबित हो सकते हैं नए वेरिएंट्स
भारत में कोविड के दो नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 की पुष्टि हुई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, ये वेरिएंट्स पहले की तुलना में अधिक संक्रामक हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी निजी अस्पतालों को आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सप्लाई और जरूरी दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सावधानी ही बचाव
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे मास्क पहनें, भीड़भाड़ से बचें और कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। किसी भी लक्षण की स्थिति में तुरंत नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें।