महावीर जन्म कल्याणक पर ऐतिहासिक रक्तदान शिविर आयोजित……200 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान, “मानवता, भाईचारा और समानता” का दिया संदेश…..
शिवनाथ संवाद: भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर “डोनेट थोड़ा सा” अभियान के अंतर्गत महावीर जन्म कल्याण महोत्सव समिति, सेवक जन फाउंडेशन, अविश एडुकॉम तथा नव दृष्टि फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 8 अप्रैल 2025 को वर्धमान भवन, गवलीपारा, दुर्ग में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस ऐतिहासिक शिविर में 200 से अधिक रक्तदाताओं ने भाग लेकर एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रातः 8 बजे से ही लोगों में रक्तदान को लेकर उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में स्त्री एवं पुरुष शिविर स्थल पहुंचे और स्वेच्छा से रक्तदान किया।
अभिजीत पारख (जिन्हें जैन समाज में “गब्बर” के नाम से भी जाना जाता है) ने इस सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हम चार वर्षों से लगातार समाज में यह संदेश दे रहे हैं कि रक्तदान सबसे महान सेवा है। यह शिविर सभी संस्थाओं की एकजुटता और सेवा भावना का प्रतीक है।”
कार्यक्रम में रितेश जैन, सपन जैन, केसर गुप्ता, सुरेश जैन, चेतन जैन, मुकेश राठी, विकास जायसवाल, रूपल गुप्ता, नेहा शर्मा, आरती यादव, नवीन संचेती, राज आढ़तिया, भास्कर विश्वकर्मा और नीलेश पारख सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग रहा।
रितेश जैन ने जानकारी दी कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु सभी रक्तदाताओं को हेलमेट भेंट किए गए तथा वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।
चेतन जैन (नव दृष्टि फाउंडेशन) ने कहा, “यह केवल एक रक्तदान शिविर नहीं, बल्कि प्रदेशभर में मानवता, समानता और सामाजिक चेतना का संदेश देने वाला प्रयास है।”
सपन जैन व् अन्य आयोजकों ने अंत में सभी प्रतिभागियों, सहयोगी संस्थाओं एवं समाज के समस्त वर्गों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।