Uncategorizedराष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीयलेटेस्ट अपडेट

BIG BREAKING: कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, युवाओं को 30 लाख नौकरियां देने का वादा

कांग्रेस ने अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद रहे. इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने पांच न्याय और 25 गारंटी को शामिल किया है. कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र को ‘न्याय पत्र’ का नाम दिया है।

जानें कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में क्या-क्या वादें किए गए हैं?

  • युवा न्याय के तहत हर शिक्षित युवा को नौकरी दी जाएगी.
  • कांग्रेस ने इंटरनेट सेवाओं के मनमाने और अंधाधुंध निलंबन को समाप्त करने का वादा किया है.
  • नारी न्याय के तहत गरीब परिवार की हर एक महिला को सालाना 1 लाख की मदद दी जाएगी.
  • बुजुर्ग नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों के लिए पेंशन की राशि को बढ़ाकर न्यूनतम 1,000 रुपए प्रति माह किया जाएगा.
  • कांग्रेस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार कांग्रेस न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देगी.
  • किसान न्याय के तहत कर्ज माफी और MSP गारंटी कानून बनाया जाएगा.
  • श्रमिक न्याय में मनरेगा के तहत कम से कम 400 रुपये दिए जाएंगे.
  • हिस्सेदारी न्याय के तहत जाति जनगणना की जाएगी, इसके अलावा कंस्यूटिटूशनल जस्टिस और आर्थिक न्याय को सुनिश्चित किया जाएगा.
  • PMLA कानून में बदलाव का ऐलान किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *