Saturday, May 3, 2025
Latest:
Uncategorizedछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: दुर्ग में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्यवाही, शांतिलाल चोपड़ा के घर व ऑफिस में मारा छापा

दुर्ग/ दुर्ग शहर में ACB और EOW की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार सुबह तीन गाड़ियों में एसीबी के 10 से अधिक अधिकारी दुर्ग के शांतिलाल चोपड़ा के घर और ऑफिस मोक्षित कॉरपोरेशन में छापेमारी करने पहुंचे हैं. राजधानी रायपुर के ठिकानों और दुर्ग में एसीबी ने एक साथ छापेमारी की है.

छग मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड गड़बड़ी मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने दुर्ग के गंजपारा में छापामार कार्यवाही की गई।एसीबी की टीम मोक्षित कॉरपोरेशन पहुंचकर जांच गई।

गंजपारा स्थित मोक्षित कॉरपोरेशन के संचालक शांतिलाल चोपड़ा और उसके बेटे शशांक चोपड़ा को दवाई और मेडिकल इक्विपमेंट को एजेंसी है जहां से सरकारी मेडिकल एजेंसी से दवाई सप्लाई किया जाता था।एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने दोनों से पूछताछ की और दस्तावोजो को जांच पड़ताल की गई। टीम ने कार्यवाही पूरी कर उनके घर और ऑफिस से दस्तावेजों को जप्त कर रायपुर के लिए रवाना हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार विधानसभा सत्र में बीजेपी विधायक धरम लाल कौशिक ने प्रदेश में सरकारी दवाई सप्लाई के मामले को सदन में उठाए थे इस दवाई खरीदी में 660 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाए थे वही प्रदेश के सरकारी दवाई सप्लाई में न जरूरत थी और न ही डिमांड थी। जिसके बाद एसीबी ने इस मामले में मामला दर्जकर जांच कर रही थी इसकी मामले में आज इस कार्यवाही की गई।

जानकारी के मुताबिक, एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम सुबह सुबह गंजपारा स्थित मोक्षित कार्पोरेशन और शांतिलाल व शशांक चोपड़ा के घर एक साथ पहुंची. तीन गाड़ियों में एक दर्जन से अधिकारी जांच करने पहुंचे हैं और पूरे घर व ऑफिस में दस्तावेज खंगाल रहे हैं. इस दौरान किसी को भी घर से अंदर बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है. वहीं, घर और ऑफिस के बाहर पुलिस बल भी मौजूद है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *