CG BREAKING: AIIMS रायपुर में डॉक्टर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा – “वर्क प्रेशर है, सॉरी मम्मी-पापा”
तेलंगाना के आदिलाबाद निवासी डॉक्टर ए. रवि कुमार ने रायपुर AIIMS में आत्महत्या कर ली। वह फॉरेंसिक साइंस में एमडी का छात्र था। पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था—”वर्क प्रेशर है, सॉरी मम्मी-पापा।”
शनिवार को दोस्त के कॉल का जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर डॉक्टर की लाश सीलिंग से लटकी मिली। उसने पर्दे से फंदा बनाकर जान दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की बात कही है। बताया जा रहा है कि वह 18 अप्रैल को घर गया था और 27 अप्रैल को लौटा। परिवार से उसकी आखिरी बातचीत 2 मई को हुई थी।
डॉ. रवि के परिवार में माता-पिता, एक भाई और एक बहन हैं।