DURG BREAKING: शहीद लेखु राम की पत्नी ने जन्मदिवस पर रक्तदान कर पेश की मानवता की मिसाल
कश्मीर बॉर्डर पर वर्ष 2016 में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सपूत लेखु राम की पत्नी ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में B पॉजिटिव रक्तदान कर मानवीय सेवा की मिसाल पेश की। यह उनका छठा रक्तदान था, जिसे एक जरूरतमंद मरीज की आवश्यकता को देखते हुए किया गया।
इस अवसर पर नियमित रक्तदाता संजय कुमार धनकर ने 12वीं बार तथा अरविंद कुशवाहा ने 5वीं बार B पॉजिटिव रक्तदान किया। इन सभी ने रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के माध्यम से समाज को रचनात्मक योगदान देने का संदेश दिया।
सभी जानते हैं कि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता और समय पर रक्त मिलना कई बार जीवन रक्षक साबित होता है। इस रक्तदान कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर, हिमांशु चंद्राकर, तरन्नुम कुसुम, सती गुप्ता, कौशल आदि की उपस्थिति रही।
इन सभी योगदानकर्ताओं ने मिलकर एक प्रेरणादायक संदेश दिया कि रक्तदान से बड़ा कोई उपहार नहीं।