छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी…..
छत्तीसगढ़: मौसम विभाग ने आज 13 मई को छत्तीसगढ़ के धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली और सरगुजा जिलों में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। इन जिलों में अचानक तेज हवा (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से) चलने और वर्षा होने की भी चेतावनी दी गई है।
वहीं अन्य जिलों में मौसम सामान्य और साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।