Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग ब्रेकिंग: गबन करके हुआ गायब, दो साल बाद मिला ‘सीमेंट कनेक्शन’ का मास्टरमाइंड रेलवे स्टेशन पर…..

थाना नंदनी नगर पुलिस द्वारा दो साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।

अपने दुकान मालिक को लाखो का धोखाधड़ी कर दो साल से फरार था।

आरोपी को दुर्ग रेलवे स्टेशन में घेराबंदी कर पकड़ा गया।

प्रार्थी डा० मुकेश खुबवाली साकिन अहिवारा के द्वारा थाना नंदनी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी लोमस यादव जो प्रार्थी के सीमेंट दुकान अहिवारा में सेल्समेन का काम करता था जिसके सेल्समेन में काम करने के दौदान दिनांक 01.04.2022 से 08.10.2022 के मध्य *सीमेंट बिक्री के रकम 1273359 रूपये का गबन कर फरार हो गया है।* प्रार्थी के रिपोर्ट पर *थाना नंदनी नगर में अपराध कमांक 002/2023 धारा 408 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।*

थाना नंदनी नगर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रकरण के फरार आरोपी मुकेश को उसके सकुनत से घेराबंदी कर दुर्ग रेलवे स्टेशन से पकडा गया है, जिससे पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार कर *गबन किये गये पैसों का उपयोग उधार की रकम चुकान में उपयोग करना* एवं सम्पूर्ण राशि खर्च हो जाना बताया। आरोपी को गिरफ्‌तार कर न्यायालय पेश किया जाकर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष शर्मा, सउनि, धनेन्द्र पाण्डेय, आरक्षक जगमोहन साहू कमांक 1770 की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी लोमस यादव उम्र 39 वर्ष सा० ग्राम डोगरिया थाना नंदनी नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *