CG BREAKING: प्रोफेसर लवली शर्मा बनी इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की नई कुलपति
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ को नया कुलपति मिल गया है. राज्यपाल रमेन डेका और कुलाधिपति ने प्रोफेसर लवली शर्मा को विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है. लवली शर्मा संगीत में डॉक्टर इन लिटरेचर की मानद उपाधि से सम्मानित हैं. प्रोफेसर लवली शर्मा की यह नियुक्ति विश्वविद्यालय अधिनियम 1956 (संशोधन) और 2021 की धारा 12 (1) के अंतर्गत हुई है.
खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय पिछले कुछ सालों से विवादों में घिरा रहा है. आरोप है कि पूर्व कुलपति डॉ ममता चंद्राकर के कार्यकाल से ही विश्वविद्यालय की कार्यशैली सवालों में घिरती रही है. आरोप है कि पूर्व कुलपति के पास पद के मुताबिक जरुरी योग्यता जो कम से कम दस सालों का होता है उससे कम का अनुभव रहा. आरोप ये भी है कि इसके बावजूद उनको इस पद पर नियुक्त किया गया. उनकी नियुक्ति की आलोचना भी होती रही.
वर्तमान में प्रोफेसर लवली शर्मा दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट,आगरा में प्रोफेसर के पद पर काम कर रही हैं. प्रोफेसर लवली शर्मा का संगीत के क्षेत्र में लंबा अनुभव है. संगीत के क्षेत्र में उनकी डिग्री और संगीत से जुड़ा तजुर्बा काफी ज्यादा है. प्रोफेसर लवली शर्मा सितार वादन के क्षेत्र में पढ़ाने का लंबा अनुभव रखती हैं. प्रोफेसर लवली शर्मा संगीत के अलावा कई और क्षेत्रों में सक्रिय हैं. लवली शर्मा चिकित्सा, संगीत से इलाज(म्यूजिक थेरेपिस्ट), संगीत की पढ़ाई, संगीत से जुड़े घरानों की जानकारी, लोक परंपरा पर अच्छी पकड़ रखती हैं. इन विषयों से जुड़े उनके 26 रिसर्च और 7 किताबें भी प्रकाशित हो चुकी हैं. सितार की मैहर परंपरा में प्रोफेसर लवली शर्मा ने प्रशिक्षण भी लिया है.