CG BREAKING:विधायक रामकुमार टोप्पो के पहल से मैनपाट के कोटवार भाई- बहनों को वर्दी वितरण किया गया
Sitapur/ सीतापुर विधानसभा के मैनपाट ब्लॉक में आज विधायक रामकुमार टोप्पो जी के पहल में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मैनपाट क्षेत्र के समस्त कोटवार भाई- बहनों को वर्दी वितरण किया ,
कोटवार जिस प्रकार अपने क्षेत्र में पूरे निष्ठा के साथ कार्य करते है ग्रामीण क्षेत्रों में हर प्रशासनिक कार्यों में कोटवारों की अहम भूमिका होती है कोटवार के जानकारी के बीना गांव में कोई भी काम आगे नहीं बढ़ता है
मैनपाट क्षेत्र में यह पहला मौका रहा की ब्लॉक के समस्त कोटवार भाई- बहनों को वर्दी वितरण किया गया हैं, नया वर्दी मिलने से कोटवार भाई बहन में काफी उत्साह दिखा,,
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो पूर्व में भी सीतापुर क्षेत्र के समस्त कोटवार भाई बहनों को वर्दी वितरण कर चुके हैं आज मैनपाट क्षेत्र की 26 कोटवार भाई और एक कोटवार बहन को वर्दी वितरण किया गया