Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग ब्रेकिंग: 8 साल से फरार चिटफंड आरोपी उड़िसा से गिरफ्तार, निवेशकों से 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला…..

दुर्ग: थाना पुलगांव अंतर्गत चौकी जेवरा सिरसा क्षेत्र में वर्ष 2017 में दर्ज एक चिटफंड धोखाधड़ी के प्रकरण में माइको फाइनेंस पब्लिक लिमिटेड के फरार डायरेक्टर सुरथादास को उड़ीसा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी लगभग 8 वर्षों से फरार था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम जेवरा सिरसा निवासी रूखमणी बाई साहू ने 18 मई 2017 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि माइको फाइनेंस लिमिटेड के डायरेक्टरों ने अधिक ब्याज और पैसा डबल करने का झांसा देकर उनके पति से 9.70 लाख और एक अन्य निवेशक से 50 हजार रुपये की ठगी की थी। इसके बाद कंपनी के सभी डायरेक्टर ऑफिस बंद कर फरार हो गए थे।

इस मामले में थाना पुलगांव में IPC की धारा 420, 409 एवं चिटफंड और निक्षेपक संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। आरोपीगण शुरू से ही फरार थे।

पुलिस द्वारा ROC से मिली जानकारी के आधार पर एक विशेष टीम को उड़ीसा भेजा गया, जहाँ से डायरेक्टर सुरथादास को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में एएसआई लक्ष्मी नारायण जोशी, प्रधान आरक्षक धनंजय, आरक्षक दीपक जान, अजय गहलोत की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:
सुरथादास, पिता ढोई चरन दास, उम्र 45 वर्ष, निवासी प्लॉट नं. 720/724 यूनिट 09 भोई नगर लक्ष्मीनारायण बस्ती, थाना शहीदनगर, जिला खोरधा (उड़ीसा)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *