Uncategorizedराष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीयलेटेस्ट अपडेट

BIG BREAKING: 26/11 का मास्टरमाइंड पकड़ाया, होगी पूछ ताछ

मुंबई आतंकी हमले का दोषी तहव्वुर राणा गुरुवार (10 अप्रैल) को दोपहर 2.45 बजे भारत पहुंचा। दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर राणा का विमान लैंड हुआ। अब बुलेटप्रूफ गाड़ी में राणा को सीधे NIA हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा।

राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा। राणा को कब और किस वार्ड में रखा जाएगा? फैसला कोर्ट के आदेश के बाद ही होगा। जेल प्रशासन ने राणा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।

बता दें कि  जांच एजेंसी NIA और खुफिया एजेंसी RAW की जॉइंट टीम तहव्वुर को लेकर बुधवार को अमेरिका से रवाना हुई थी। राणा के प्रत्यर्पण को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को भी हाई अलर्ट कर दिया है। साथ ही SWAT कमांडोज को भी तैनात हैं।

अजमल कसाब की पहचान करने वाली और आतंक की शिकार बनीं देविका नटवरलाल रोटावन ने कहा कि तहव्वुर राणा को भारत लाया जाना भारत सरकार के लिए एक बड़ी जीत है। हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान में मौजूद अन्य आतंकवादी सरगनाओं को भी भारत लाया जाना चाहिए और उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए।

भारत में राणा के गुनाहों का हिसाब होगा। NIA राणा से पूछताछ करेगी। पूछताछ में राणा हमले से जुड़े कई अहम बातें एनआईए को बता सकता है। पाकिस्तान में इस हमले की साजिश रचने और हमला कराने में कौन-कौन लोग शामिल थे, इस पर भी नई जानकारी सामने आ सकती है। यही नहीं, डेविड हेडली भारत में किन-किन लोगों के संपर्क में था और किसने उसकी मदद की इस पर से भी परदा उठ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *