CG BREAKING: छत्तीसगढ़ सरकार ने एक नए विभाग का किया गठन, आदेश जारी
छत्तीसगढ़ सरकार ने एक नए विभाग का गठन किया है। नए विभाग का नाम सुशासन एवं अभिसरण रखा गया है। यह राज्य सरकार का 58वां विभाग है। नए विभाग को लेकर सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि इसी महीने कैबिनेट की बैठक में इस नए विभाग के गठन का फैसला किया गया था। मुख्यमंत्री के सचिव आईपीएस राहुल भगत को इस विभाग का पहला सचिव बनाया गया है।
इस विभाग के द्वारा राज्य के सुशासन क्षेत्र में इस पर अभिनव पहल करते हुए। इसमें सुशासन फेलोशिप के साथ ही मुख्यमंत्री लोक प्रशासन में भी इसे उत्कृष्टत पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा भी इस विभाग में नीति विश्लेषण शिक्षण संस्थानऔर अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन के साथ – साथ छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार के आयोग लाए जाएंगे।