Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें … https://www.shivnathsamvad.in/ Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ... Thu, 16 May 2024 17:28:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://www.shivnathsamvad.in/wp-content/uploads/2024/02/lQGpmWuC_400x400-150x150.jpg Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें … https://www.shivnathsamvad.in/ 32 32 CG BREAKING: चर्चित शराब घोटाला में जेल में बंद आरोपियों से ED करेगी पूछताछ, कोर्ट ने दिया 5 दिनों का समय https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-sharab-ghotala/ https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-sharab-ghotala/#respond Thu, 16 May 2024 17:28:53 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=9640 रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, त्रिलोक सिंह ढिल्लन से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ

The post CG BREAKING: चर्चित शराब घोटाला में जेल में बंद आरोपियों से ED करेगी पूछताछ, कोर्ट ने दिया 5 दिनों का समय appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, त्रिलोक सिंह ढिल्लन से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगी. पूछताछ के लिए कोर्ट में ईडी ने आवेदन लगाया था. कोर्ट ने 5 दिनों का समय दिया है, जिसमें 27 मई से लेकर 31 मई तक प्रवर्तन निदेशालय की टीम जेल में बंद आरोपियों से शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी.

The post CG BREAKING: चर्चित शराब घोटाला में जेल में बंद आरोपियों से ED करेगी पूछताछ, कोर्ट ने दिया 5 दिनों का समय appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-sharab-ghotala/feed/ 0
CG BREAKING: कांग्रेस नेता हत्याकांड मामले में 7 लोग पकड़ाए, नारायणपुर में हत्या कर दुर्ग में छिपे थे आरोपी https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-congress-neta-hatyakaand/ https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-congress-neta-hatyakaand/#respond Thu, 16 May 2024 12:35:30 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=9634 दुर्ग, 16  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या मामले में भिलाई से 3 लोगों को हिरासत

The post CG BREAKING: कांग्रेस नेता हत्याकांड मामले में 7 लोग पकड़ाए, नारायणपुर में हत्या कर दुर्ग में छिपे थे आरोपी appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
दुर्ग, 16  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या मामले में भिलाई से 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि वारदात में ये शामिल थे और दुर्ग में छिपे हुए थे। नारायणपुर पुलिस सभी को लेकर रवाना हो गई है। अब तक इस मामले में 7 लोगों को पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर पुलिस ने बुधवार सुबह दुर्ग क्राइम टीम की मदद से टाउनशिप एरिया के सेक्टर-9 और सेक्टर-7 में छापा मारा था। यहां से 3 युवकों संजीव सिंह, सैमुएल और राजीव रंजन को पकड़ा है। 2021 में बैंक डकैती मामले में सैमुएल जेल भी जा चुका है। वारदात में 8 लोगों के शामिल होने की आशंका है।

The post CG BREAKING: कांग्रेस नेता हत्याकांड मामले में 7 लोग पकड़ाए, नारायणपुर में हत्या कर दुर्ग में छिपे थे आरोपी appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-congress-neta-hatyakaand/feed/ 0
दुर्ग ब्रेकिंग: आयुक्त ने किया धमधा नाका मणि कंचन केंद्र का निरीक्षण, कचरों के निष्पादन प्रक्रिया में तेजी लाने दिए निर्देश: -कचरे सेग्रिगेशन करने के बाद स्वच्छता दीदी द्वारा कचरा बेचकर प्रतिदिन कमा लेती है दो सौ रुपये https://www.shivnathsamvad.in/dhamdha-naka-visited-durg-nigam-commissioner/ https://www.shivnathsamvad.in/dhamdha-naka-visited-durg-nigam-commissioner/#respond Thu, 16 May 2024 08:07:25 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=9626 दुर्ग!16 मई!नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत शहर में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर में और

The post दुर्ग ब्रेकिंग: आयुक्त ने किया धमधा नाका मणि कंचन केंद्र का निरीक्षण, कचरों के निष्पादन प्रक्रिया में तेजी लाने दिए निर्देश: -कचरे सेग्रिगेशन करने के बाद स्वच्छता दीदी द्वारा कचरा बेचकर प्रतिदिन कमा लेती है दो सौ रुपये appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
दुर्ग!16 मई!नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत शहर में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर में और भी विशेष सफाई अभियान तेज कर दिया गया है।गुरुवार सुबह आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने धमधा नाका स्थित मणि कंचन केंद्र में साफ सफाई एवं डोर टू डोर कलेक्शन की जानकारी लेते हुए व्यवस्थित करने का कहा है।आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान नगर चौपाटी के करीब मणि कंचन केंद्र का भी जायजा लिया। उन्होंने चौपाटी सहित शहर अन्य जगहों में साफ सफाई करवाने के लिए अधिकारी को निर्देशित किया।आयुक्त ने धमधा नाका निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डो से डोर टू डोर कलेक्शन करने वाले स्वच्छता दीदियों द्वारा कचरा गिला एवं सुखा अलग करने की समझाइस दी गई ,और नगर वासियों अपील करने को कहा की कचरे को अलग-अलग हरा नीला डब्बा कचरे को अलग कर दे, जिस से मणि कंचन केंद्र में करने वाले हमारे स्वच्छता दीदियों को कचरे को पृथक करने में कष्ट ना हो,इस दौरान उन्होंने स्वच्छता दीदियों का मनोबल बढ़ाया गया जिसे उनमें कार्य के प्रति इच्छा शक्ति प्रबल किया गया,कंपोस्टिंग मशीन का अवलोकन भी किया जिस से निकलने वाले खातू को परखा,साथ ही उन्होंने सेग्रीगेशन से होने वाले लाभ के बारे स्वच्छता दीदियों से बात की,इस मौके पर स्वच्छता दीदियों ने बताया गया की कचरे के सेग्रीगेशन करने बाद पहले से जायदा मुनाफा हो रहा आज दिनाक में प्रति एक महिला दिन का 200 रू कचरा बेच के कमा लेती।आयुक्त ने स्वच्छता दीदियों का मनोबल बढ़ाया और इस कार्य के प्रति इच्छा शक्ति प्रबल किया।सुबह निरीक्षण के दौरान आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने मौजूद अधिकारियों से कहा कि गैंग लगाकर सफाई कराई जाए।आम जनता को जागरूक किया करे, साथ ही दुकानदार द्वारा गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना भी किया जाये। उन्होंने ये भी कहा कि सड़क किनारे वार्डों के भीतर सरकारी सड़क को अपनी जागीर समझने वाले सावधान हो जाए,भवन निर्माण सामग्री या मलबा सड़क पर डाला तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा बल्कि सामग्री को जब्त कर जुर्माना लगाया जाएगा। भवन निर्माण सामग्री डालकर सड़क को घेरने वाले स्थानों को चिन्हित करने का काम भी कर्मचारियों को सौंप दिया गया।निगम ने साफ हिदायत दी कि सड़क पर मलबा या भवन निर्माण सामग्री मिले तो शुल्क वसूला जाएगा। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,कुणाल खडेटकर,राहुल के अलावा स्वच्छता टीम आदि मौजूद रहे।निगम आयुक्त ने कचरे के पृथकीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

The post दुर्ग ब्रेकिंग: आयुक्त ने किया धमधा नाका मणि कंचन केंद्र का निरीक्षण, कचरों के निष्पादन प्रक्रिया में तेजी लाने दिए निर्देश: -कचरे सेग्रिगेशन करने के बाद स्वच्छता दीदी द्वारा कचरा बेचकर प्रतिदिन कमा लेती है दो सौ रुपये appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/dhamdha-naka-visited-durg-nigam-commissioner/feed/ 0
CG BREAKING: जिम में कसरत करते हुए नाबालिग की हुई मौत https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-death-on-gym/ https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-death-on-gym/#respond Thu, 16 May 2024 07:47:02 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=9622 रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जिम में कसरत करते हुए एक नाबालिग की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार,

The post CG BREAKING: जिम में कसरत करते हुए नाबालिग की हुई मौत appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जिम में कसरत करते हुए एक नाबालिग की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, धनलक्ष्मी नगर भनपुरी निवासी सत्यम रंगडाले (17) रोज की तरह बुधवार की सुबह स्पेस जिम में वर्कआउट के लिए गया था। वहां पर जैसे ही वह ट्रेडमिल में वॉकिंग-रनिंग के बाद नीचे उतरा उसे चक्कर आ गया और वह बेहोश हो गया।

अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया
जिम के स्टाफ और वहां मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। टीआई खमतराई के मुताबिक मौत का कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।

The post CG BREAKING: जिम में कसरत करते हुए नाबालिग की हुई मौत appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-death-on-gym/feed/ 0
CG BREAKING: मुंबई मे आंधी तुफान से होर्डिंग बोर्ड गिरने से हुई मौत के बाद भिलाई निगम हुआ अलर्ट:विज्ञापन होर्डिंग बोर्ड का स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी की होगी जाॅच-आयुक्त https://www.shivnathsamvad.in/ads-hording-will-check-bhilai-nigam/ https://www.shivnathsamvad.in/ads-hording-will-check-bhilai-nigam/#respond Thu, 16 May 2024 06:47:13 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=9602 भिलाईनगर। जल जनित बिमारियों के बचाव एवं वर्षाऋतु में वर्षा जल के जमाव को रोकने सहित बरसात में होने वाले

The post CG BREAKING: मुंबई मे आंधी तुफान से होर्डिंग बोर्ड गिरने से हुई मौत के बाद भिलाई निगम हुआ अलर्ट:विज्ञापन होर्डिंग बोर्ड का स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी की होगी जाॅच-आयुक्त appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
भिलाईनगर। जल जनित बिमारियों के बचाव एवं वर्षाऋतु में वर्षा जल के जमाव को रोकने सहित बरसात में होने वाले परेशानियो से बचने के लिए आवश्यक तैयारियो के साथ ही आयुक्त ने विभिन्न कार्यो का किया समीक्षा। जोन आयुक्त निगम क्षेत्र के भूमि एवं भवनो के छत पर लगाए गये होर्डिंग का स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी जांच कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगे।
आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने निगम सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को वर्षा ऋतु के पूर्व निगम क्षेत्र में सभी आवश्यक तैयारियां करने को कहा। उन्होने क्षेत्र में चल रहे बड़े छोटे नालियो की सफाई कार्य की वार्डवार समीक्षा किए और कहा कि स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित कर लेवे कि कोई भी नाली चोंक न हो ताकि बरसाती पानी आसानी से गंतव्य की ओर आगे बह जाए और कही पर भी पानी का जमाव न हो। जलजनित डायरिया, पिलीया जैस- बिमारियों से बचने के लिए आपूर्ति की जा रही पेयजल की जांच कर दुषित जल पाये जाने वाले क्षेत्र के आस-पास सफाई तथा घर-घर क्लोरिन टेबलेट का वितरण आवश्यक रूप से करें। आयुक्त ने जोन के इंजिनियर से लिकेज पेयजल पाईप लाईन की जांच कर उसे संधारित करवा कर रिपोर्ट गुगलशीट पे अपडेट करने के दिये गये अपने निर्देश के संदर्भ में जानना चाहा किन्तु गुगलशीट पर जानकारी अपडेट नहीं होने पर निगम के 12 सब इंजिनियरो को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
शहर में लगाये गये विज्ञापन होर्डिंग की क्षमता मौसम की मार हवा तूफान को बर्दास्त कर सकेगा कि नहीं इसकी जांच के लिए आयुक्त ने सभी जोन आयुक्तो को निर्देश दिए है कि भूमि पर अथवा भवन के छत पर लगाये गये होर्डिंग का इंजिनियरो या आर्किटेक्ट से स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी की जांच कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा है। ताकि बरसात के मौसम में चलने वाले तेज हवा, तूफान से संभावित दुर्घटना की आशंका से बचा जा सके। आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन, पेंशन योजना सहित जन शिकायत तथा कलेक्टर टी.एल. के प्रकरणो का समीक्षा किये।
बैठक में अपर आयुक्त, अधीक्षण अभियंता, जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उपअभियंता एवं विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

The post CG BREAKING: मुंबई मे आंधी तुफान से होर्डिंग बोर्ड गिरने से हुई मौत के बाद भिलाई निगम हुआ अलर्ट:विज्ञापन होर्डिंग बोर्ड का स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी की होगी जाॅच-आयुक्त appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/ads-hording-will-check-bhilai-nigam/feed/ 0
BIG BREAKING: भारत में फिर से पैर पसार रहा कोरोना! महाराष्ट्र में सामने आए नए सब-वैरिएंट KP.2 के 91 मामले https://www.shivnathsamvad.in/maharashtra-reports-91-cases-of-new-covid-sub-variant-kp-2/ https://www.shivnathsamvad.in/maharashtra-reports-91-cases-of-new-covid-sub-variant-kp-2/#respond Thu, 16 May 2024 05:15:19 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=9614 भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके नए

The post BIG BREAKING: भारत में फिर से पैर पसार रहा कोरोना! महाराष्ट्र में सामने आए नए सब-वैरिएंट KP.2 के 91 मामले appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके नए वैरिएंट्स के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में महाराष्ट्र में कोविड-19 के केपी.2 वैरिएंट (KP.2 Variant) के 91 मामलों की पुष्टि की है। आपको बता दें कि KP.2 का संबंध JN.1 से है, जिसने 2023 के अंत तक दुनियाभर में तबाही मचाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुणे में 51 मामले, ठाणे में 20 मामले, अमरावती में 7 मामले, औरंगाबाद में 7 मामले, सोलापुर में 2 मामलों की पुष्टि की गई है। वहीं, अहमदनगर, लातूर और सांगली, सभी में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं।

FLiRT कोविड वैरिएंट क्या है?

FLiRT वैरिएंट के नए सेट में प्रमुख रूप से KP.1.1 और KP.2 स्ट्रेन शामिल हैं। इनका नाम उनके म्यूटेशन के तकनीकी नामों के आधार पर रखा गया है, जिनमें से एक में “एफ” और “एल” अक्षर शामिल हैं और दूसरे में “आर” और “टी” अक्षर शामिल हैं।

अमेरिका में तेजी से बढ़े मामले

यूएस में कोविड-19 के नए सब वैरिएंट KP.2 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यूएस की सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस में मिलने वाले कोविड के मामलों में 28 प्रतिशत मामले KP.2 वेरिएंट के हैं। हालांकि, यह वेरिएंट अभी तक इतना गंभीर नहीं हुआ है कि इसके चलते अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा हो।

The post BIG BREAKING: भारत में फिर से पैर पसार रहा कोरोना! महाराष्ट्र में सामने आए नए सब-वैरिएंट KP.2 के 91 मामले appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/maharashtra-reports-91-cases-of-new-covid-sub-variant-kp-2/feed/ 0
Aaj ka rashifal:16 May 2024, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन https://www.shivnathsamvad.in/aaj-ka-rashifal-16-may-2024/ https://www.shivnathsamvad.in/aaj-ka-rashifal-16-may-2024/#respond Thu, 16 May 2024 02:06:19 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=9612 दैनिक राशिफल मेष आज का दिन आपका भागदौड़ से भरा रहेगा, व्यर्थ के कार्य में आप उलझे रहेंगे। आपका स्वास्थ्य

The post Aaj ka rashifal:16 May 2024, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
दैनिक राशिफल

मेष

आज का दिन आपका भागदौड़ से भरा रहेगा, व्यर्थ के कार्य में आप उलझे रहेंगे। आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में हानि उठानी पड़ सकती है। परिवार में आपसी मतभेद बढ़ेंगे, संपत्ति के विवाद उभरकर सामने आएगा। वाणी पर संयम रखें, वाद-विवाद से दूर रहें।

वृषभ

आज के दिन स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे। किसी विशेष बात को लेकर आप आज मानसिक तौर से परेशान रह सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में कोई नया कार्य आज शुरू न करें, न ही व्यापार में कोई बड़ा जोखिम उठाएं। परिवार में मतभेद हो सकते हैं।

मिथुन

आज के दिन आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्यों का योग बनेंगे। कोई नया वाहन या मकान आदि आजकल में सकते हैं।

कर्क

आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है। आप किसी विशेष कार्य को लेकर बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं। न्यायालय पक्ष में विजय प्राप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय में आय के नए स्रोत बनेंगे। परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा व कोई बड़ा डिसीजन आज परिवार के हित में आप ले सकते हैं।

 

सिंह

आज आप लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरतें। स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे। व्यापार-व्यवसाय में पार्टनर से धोखा मिल सकता है। कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, उसमें व्यवधान आएगा। परिवार में लोग आपके विरोध में आ सकते हैं।

कन्या

आज आपका मन अशांत रहेगा, कोई अज्ञात भय मन में बना रहेगा। परिवार में किसी अपने का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में घाटा उठाना पड़ सकता है। किसी अपने के व्यवहार से आप परेशान हो सकते हैं। परिवार में माहौल आप के विपरीत रहेगा।

तुला

आज आप किसी बहुत पुराने मित्र से मिल सकते हैं, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। कोई रुका हुआ कार्य आज आपका पूर्ण होगा। किसी विशेष व्यक्ति से आज आप मिल सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। परिवार में आप के मान-सम्मान में वृद्धि होगी। कोई नया वाहन आदि खरीद सकते हैं।

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। बहुत दिन से जिस कार्य का सोच रहे हैं, किसी विशेष व्यक्ति के माध्यम से आज आप कार्य कार्य पूर्ण होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक लाभ होगा। कोई नई कार्ययोजना बनेगी, परिवार में अपनों का सहयोग साथ प्राप्त होगा।

धनु

आज आप किसी व्यर्थ की उलझन में फंस सकते हैं। किसी षड्यंत्र का आप शिकार बन सकते हैं, विरोधी वर्ग सक्रिय रहेंगे। स्वास्थ्य में आज आप गिरावट महसूस करेंगे। व्यापार-व्यवसाय में रुकावट प्रतीत होगी। किसी अपरिचित व्यक्ति को बड़ी धनराशि उधार न दें। परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद बन सकता है।

मकर

आज आपका मन अशांत रहेगा। वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरतें, लंबी यात्रा आदि पर जाने से बचें। व्यापार-व्यवसाय में आज कोई बड़ा जोखिम न उठाएं। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करना आज आपके लिए ठीक नहीं होगा। परिवार में लोग आपके विरोध में आ सकते हैं। मान-सम्मान में कमी आएगी।

कुंभ

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है, स्वास्थ्य में लाभ प्राप्त होगा। मन प्रसन्न रहेगा, कोई रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा। व्यापार-व्यवसाय में किसी विशेष व्यक्ति के माध्यम से कोई बड़ी डील या बड़ा काम आपको मिल सकता है। परिवार में मांगलिक आयोजन होंगे, परिवार के लोग आपके अनुकूल रहेंगे। आज परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं।

मीन

आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा। आप अपने जीवन में कोई बड़ा डिसीजन आज आप ले सकते हैं, जिसका लाभ आपको भविष्य में दिखाई पड़ेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा वाणी पर संयम रखें, वाद-विवाद से दूर रहें। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा लाभ प्राप्त होगा। रुका हुआ धन प्राप्त होगा, परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर आज आप जा सकते हैं।

 

 

 

The post Aaj ka rashifal:16 May 2024, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/aaj-ka-rashifal-16-may-2024/feed/ 0
CAA के तहत पहली बार मिली भारतीय नागरिकता, MHA ने 14 लोगों को जारी किए सर्टिफिकेट https://www.shivnathsamvad.in/caa-first-list-announced/ https://www.shivnathsamvad.in/caa-first-list-announced/#respond Wed, 15 May 2024 17:58:36 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=9608 CAA News: सीएए के तहत पहले चरण में नागरिकता प्रमाण पत्र जारी किया गया है. गृह मंत्रालय ने बुधवार को

The post CAA के तहत पहली बार मिली भारतीय नागरिकता, MHA ने 14 लोगों को जारी किए सर्टिफिकेट appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
CAA News: सीएए के तहत पहले चरण में नागरिकता प्रमाण पत्र जारी किया गया है. गृह मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 14 लोगों को भारतीय नागरिकता दी गई है. ये कानून 2019 में संसद द्वारा पारित किया गया था. हालांकि, भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इसी साल सीएए नियमों को अधिसूचित किया था.
सीएए को बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से सताए गए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करने के लिए दिसंबर 2019 में अधिनियमित किया गया था, जो 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत आए थे. इनमें हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई शामिल हैं.

‘मोदी की गारंटी…वादा पूरा होने की गारंटी’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नागरिकता प्रमाण पत्र जारी होने पर बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मोदी की गारंटी…वादा पूरा होने की गारंटी. आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. आज दशकों का इंतजार समाप्त हुआ है और CAA के माध्यम से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक प्रताड़नाओं के कारण भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई बहनों-भाइयों को भारत की नागरिकता मिलनी शुरू हो गयी है.

The post CAA के तहत पहली बार मिली भारतीय नागरिकता, MHA ने 14 लोगों को जारी किए सर्टिफिकेट appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/caa-first-list-announced/feed/ 0
CG BREAKING:मिशन 400 पार को सफल बनाने के लिए आगे आई छत्तीसगढ़ की महिला मोर्चा https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-cg-mahila-morcha-come-to-support-modi/ https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-cg-mahila-morcha-come-to-support-modi/#respond Wed, 15 May 2024 17:30:22 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=9605   Durg/आपको बताते चलें कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का मिशन 400 पार सफल बनाने के लिए भारतीय

The post CG BREAKING:मिशन 400 पार को सफल बनाने के लिए आगे आई छत्तीसगढ़ की महिला मोर्चा appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
 

Durg/आपको बताते चलें कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का मिशन 400 पार सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी हर तरह से संकल्पित है, उसी कड़ी में छत्तीसगढ़ महिला मोर्चा की टीम भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश की महिला मोर्चा की मुखिया शालिनी राजपूत के नेतृत्व में महिलाओं की तीन टोली बनाई गई पहली टोली हरियाणा और दूसरी टोली बिहार , तीसरी टोली उड़ीसा के लिए रवाना हुआ जिसका नेतृत्व स्वयं महिला मोर्चा की मुखिया शालिनी राजपूत कर रही है हमारे संवाददाता से बात करते हुए शालिनी राजपूत ने कहा कि हम अपनी दोनों टीमों को अच्छी तरह से भाजपा के रीती नीति और उन्हें परम आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मिशन को पूरा करने के लिए अपनी संपूर्ण ताकत लगाकर बिहार एवं हरियाणा के घर-घर जाकर महिलाओं को देश के प्रति सनातन के प्रति भारतीय जनता के पार्टी के प्रति जागरूक कर उन्हें नरेंद्र भाई मोदी के पक्ष में कमल पर वोट देने के लिए आग्रह करेंगें,और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारी टीम जिस प्रकार अपने कुशल नेतृत्व से कुशल कार्यशैली से छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक विजय प्राप्त की विधानसभा चुनाव में ठीक उसी प्रकार से छत्तीसगढ़ लोकसभा में भी विजय प्राप्त करती हुई 11 में 11 सीटे जीतेगी,साथ ही साथ पूरे भारत में मोदी लहर कि सुनामी 400 पार कर एक नई क्रांति का आगाज करेगी और हमारे छत्तीसगढ़ की महिलाएं बड़ी बहादुर और होनहार है जिस प्रदेश में प्रचार करेंगी वहां पर कुछ कहने की बात नहीं रिजल्ट आप देखिएगा सत प्रतिशत आएगा इतना कहते हुए शालिनी राजपूत के मार्गदर्शन में सभी महिलाओं ने जय श्री राम का उद्घोष करते हुए अपनी टीम को लेकर आगे के लिए रवाना हो गई टोली में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ,प्रदेश उपाध्यक्ष मीनल चौबे , प्रदेश कोषाद्यक हेमलता शर्मा,प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संध्या तिवारी, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी आयुषी पांडे , निशा चौबे आशा दुबे कार्यकारिणी सदस्य मंजू सिंह स्विटी कौशिक, मोहन कुमारी साहू ,किरण साहू ,वैशाली रत्नपारखी ,निलिमा गोश्वामी ,पार्वती प्रधानी,ममता गुप्ता,रीता मंडल,दिव्या कलिहारी, उमा शर्मा,रीता मंडल ,चेतना गुप्ता,मोनिका देवांगन ,सोभा शर्मा ,पूनम सोलंकी,सावित्री रजक,नमिता सिन्हा , रूपेशवरी साहू,सीमा साहू,तिलेश्वरी वर्मा,माया शर्मा ,संगीता जैन,अरुणा सिंह,पुनीता डहरिया,एवम प्रदेश के वरिष्ठ महिला मोर्चा पदाधिकारी ,जिला अध्यक्ष एवम जिला पदाधिकारी सम्मिलित है।

 

The post CG BREAKING:मिशन 400 पार को सफल बनाने के लिए आगे आई छत्तीसगढ़ की महिला मोर्चा appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-cg-mahila-morcha-come-to-support-modi/feed/ 0
CG BREAKING: पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग ने गूगल को दिया नोटिस,जानें वजह https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-durg-ips-google/ https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-durg-ips-google/#respond Wed, 15 May 2024 16:26:26 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=9598 ▪️ पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग ने गूगल को दिया नोटिस। ▪️ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 79

The post CG BREAKING: पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग ने गूगल को दिया नोटिस,जानें वजह appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
▪ पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग ने गूगल को दिया नोटिस।

▪ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 79 की पालना कर फर्जी कस्टमर केयर नंबरों पर कार्यवाही करने के संबंध में लिखा पत्र।

▪ आम जनता को सायबर प्रहरी ग्रुप से जुड़ने और जागरूक रहकर सायबर ठगी से बचने की अपील की।

दिनांक 15/05/2024 को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के द्वारा गूगल के नोडल अधिकारी को पत्र लिखा गया है। जिसमे गूगल सर्च पेजों पर प्रदर्शित फर्जी कस्टमर केयर नंबरों के कारण हो रही धोखाधड़ी गतिविधियों को रोकने एवम आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध मे कहा।

श्री गर्ग ने पत्र के माध्यम से कहा कि विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध करने वाले सायबर ठग गूगल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर प्रमुख बैंकों, बीमा कंपनियों, होटलों, वॉलेट्स, यूपीआई, गैस एजेंसियों, चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य आवश्यक सेवाओं के कस्टमर केयर नंबरों को अपडेट करने के नाम से लोगों को ठगने का कार्य कर रहे हैं। अक्सर गूगल विज्ञापनों का उपयोग धोखेबाजों द्वारा किया जाता है, ताकि गूगल सर्च परिणामों में फर्जी नंबर सबसे ऊपर दिखें। चूंकि उपयोगकर्ता गूगल सर्च परिणामों पर भरोसा करते हैं, वे इन फर्जी नंबरों को असली कस्टमर केयर नंबर मान लेते हैं और परिणामस्वरूप अपनी संवेदनशील और गोपनीय जानकारी प्रदाय कर ठगी करने वालो के जाल में फसते चले जाते है, उन्होंने गूगल को आई टी एक्ट की विभिन्न धाराओं के माध्यम से कहा कि इस प्रकार की धोखाधड़ी गतिविधियों से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए, गूगल के लिए आवश्यक सभी कदम उठाना महत्वपूर्ण है ताकि नागरिकों को इस तरह की धोखाधड़ी से बचाया जा सके तथा गूगल से भी इस विषय पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु एवं किए गए कार्यवाही के संबंध में जानकार प्रदाय करने को लिखा गया है।

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग के द्वारा आम जनता से भी अपील की है कि बढ़ते सायबर अपराधो के प्रति जागरूक होने हेतु ‘साइबर प्रहरी’ अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े , जिसमे नित्य नए होने वाले साइबर अपराधों के बारे में बता कर एवं सायबर ठगी के नए पैटर्न को समझाकर इनसे बचने एवं सुरक्षित रहने के महत्पूर्ण प्वाइंट्स प्रतिदिन जारी किए जाते है।
सायबर अपराधों पर सतर्कता एवं जागरूकता से ही लगाम लगाई जा सकती है।
अतः सायबर प्रहरी अभियान से आप भी जुड़े।

The post CG BREAKING: पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग ने गूगल को दिया नोटिस,जानें वजह appeared first on Shivnath Samvad, shivnathsamvad.in Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Bollywood Political News, Digital News हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें ....

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-durg-ips-google/feed/ 0