Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website https://www.shivnathsamvad.in/ Wed, 30 Apr 2025 11:15:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 https://www.shivnathsamvad.in/wp-content/uploads/2025/03/cropped-shivnath-samvad-32x32.png Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website https://www.shivnathsamvad.in/ 32 32 DURG BREAKING: शहर के प्रथम नागरिक मेयर ने इंदिरा मार्केट से श्री शिवम मॉल तक टयूबलर नए पोल में लगी लाइट का किया शुभारंभ https://www.shivnathsamvad.in/inogration-of-tublar-poll-on-durg-indra-market-to-shree-shivam-mall/ https://www.shivnathsamvad.in/inogration-of-tublar-poll-on-durg-indra-market-to-shree-shivam-mall/#respond Wed, 30 Apr 2025 11:15:47 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=18369   –शहर इंदिरा मार्केट से लेकर स्टेशन रोड श्री शिवम तक नए पोल पर 39 लाख से अधिक की लागत

The post DURG BREAKING: शहर के प्रथम नागरिक मेयर ने इंदिरा मार्केट से श्री शिवम मॉल तक टयूबलर नए पोल में लगी लाइट का किया शुभारंभ appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
 

शहर इंदिरा मार्केट से लेकर स्टेशन रोड श्री शिवम तक नए पोल पर 39 लाख से अधिक की लागत से हुआ रौशन:

दुर्ग, 30 अप्रैल। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत 15वें वित्त आयोग निधि से स्वीकृति इंदिरा मार्केट से लेकर श्री शिवम शॉपिंग मॉल तक में ट्यूबलर नए पोल में लगी लाइट का मेयर श्रीमती अलका बाघमार ने 39 पोल में 86 लाइट व 110 वाट की एलईडी को बटन दबाकर चालू किया गया। 39 लाख से इंदिरा मार्किट से श्री शिवम तक सडक़ मार्ग रौशन हुआ, जिससे यातायात में आमजन को परेशानी नहीं होगी।शहर के प्रथम नागरिक मेयर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा कि शहर के चौक चौराहों व सार्वजनिक स्थानों में भी शहर जगमगाने लगा है।

मेयर ने कहा कि वार्डो में बन्द पड़ी स्ट्रीट लाइट को लगातार बदलवाने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा शेष बचे हुए स्ट्रीट लाइट व सौंदर्गीकरण निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की बात अधिकारियों से कही।

इंदिरा मार्केट कुँआ चौक के पास आज के पोल में लगे प्रकाश व्यवस्था शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित सभापति श्याम शर्मा, आयुक्त सुमित अग्रवाल,विद्युत व यांत्रिकी प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर,एमआईसी देवनारायण चन्द्राकर,नीलेश अग्रवाल,मनीष साहू,लीलाधर पाल की मौजूदगी रही।बात दे कि वार्ड क्रमांक30 श्याम शर्मा से,वार्ड27 पार्षद ममता सेन,वार्ड क्रमांक 29 बबिता गुड्डू यादव,वार्ड क्रमांक 8 खालिक रिजवी,वार्ड क्रमांक 26 आरएन वर्मा,वार्ड क्रमांक 28 मनीष बघेल इन 6 वार्डो से होकर गुजरने वाली इंदिरा मार्किट से श्री शिवम तक सडक़ मार्ग हुआ रौशन।

कार्यक्रम के दौरान कुलेश्वर साहू,कमल देवांगन,ममता सेन,
मनीष कोठारी,मनीष बघेल,सरस निर्मलकर,युराज कुंजाम, बबिता गुड्डू यादव,जिंतेंद्र ताम्रकर, सहायक अभियंता सुरेश केवलानी,अभ्युदय मिश्रा,बालमुकुंद साहू, सफाई दरोगा,मनोहर शेन्द्रे सहित इंदिरा मार्किट व्यापारी संघ के दिलीप मारोटी ,गोपाल यादव,सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।इदिरा मार्केट स्टेशन रोड लंबे समय से पार्षद सहित व्यपारियो की मांग पर नगर निगम द्वारा क्षेत्र का प्रोजेक्ट तैयार किया था। उसकी मंजूरी मिलने के बाद इसका टेंडर लगाया गया।

इदिरा मार्केट स्टेशन रोड शिवम मॉल तक ट्यूबलर पोल में प्रकाश व्यवस्था कार्य 15वें वित्त आयोग निधि के अंतर्गत प्रकाश व्यवस्था हेतु प्राप्त स्वीकृति अनुसार 39 नए पोल में 86 लाइट लगवाया गया।इस अवसर पर आदि मौजूद रहें।

 

The post DURG BREAKING: शहर के प्रथम नागरिक मेयर ने इंदिरा मार्केट से श्री शिवम मॉल तक टयूबलर नए पोल में लगी लाइट का किया शुभारंभ appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/inogration-of-tublar-poll-on-durg-indra-market-to-shree-shivam-mall/feed/ 0
CG BREAKING: CM साय की कैबिनेट की बैठक समाप्त……बी.एड. अर्हताधारी 2621 सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद में समायोजित करने का लिया निर्णय……. https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-cm-sai-cabinet/ https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-cm-sai-cabinet/#respond Wed, 30 Apr 2025 09:56:39 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=18365 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक

The post CG BREAKING: CM साय की कैबिनेट की बैठक समाप्त……बी.एड. अर्हताधारी 2621 सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद में समायोजित करने का लिया निर्णय……. appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए –

    मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ राज्य के सुदूर अनुसूचित एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जहां यात्री परिवहन की सुविधा कम है, वहां आम जनता को सुलभ परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना‘‘ शुरू करने का अहम निर्णय लिया गया है।

इस योजना के तहत हल्के/मध्यम परिवहन मोटरयान 18 से 42 बैठक क्षमता (चालक को छोड़कर) के वाहन को अनुज्ञा पत्र और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। नवीन ग्रामीण मार्गाें के विनिर्धारण के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर समिति का गठन किया जाएगा। अनुज्ञा का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को मिलेगा, जिसमें अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं तथा नक्सल प्रभावितों को प्राथमिकता दी जाएगी। लाभार्थियों का चयन निविदा प्रक्रिया से किया जाएगा। इस योजना के तहत संबंधित वाहन स्वामी को ग्रामीण मार्गाें पर वाहनों के संचालन के लिए प्रथम परमिट निर्गमन की तिथि से तीन साल अधिकतम अवधि के लिए मासिक कर में पूर्णतः छूट दी जाएगी।

इस योजना के तहत संचालित विभिन्न श्रेणी के वाहनों को राज्य शासन द्वारा प्रथम वर्ष 26 रूपए प्रति किलोमीटर, द्वितीय वर्ष 24 रूपए प्रति किलोमीटर तथा तृतीय वर्ष 22 रूपए प्रति किलोमीटर विशेष वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना में दृष्टिहीन, बौद्धिक दिव्यांग, दोनों पैरों से चलने में असमर्थ दिव्यांग, 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, एड्स से पीड़ित व्यक्तियों को एक परिचारक के साथ किराया में पूरी छूट रहेगी, वहीं नक्सल प्रभावित व्यक्तियों को आधा किराया लगेगा।

    मंत्रिपरिषद द्वारा प्रदेश की तकनीकी शिक्षा को सशक्त बनाने और डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिसके तहत नवा रायपुर अटल नगर में State of Art NIELIT की स्थापना के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान NIELIT को 10.023 एकड़ भूमि निःशुल्क आवंटित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

राज्य में NIELIT केन्द्र की स्थापना से छत्तीसगढ़ में तकनीकी शिक्षा, डिजिटल कौशल विकास और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। यह केन्द्र न केवल युवाओं को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें रोजगार के नये अवसर प्रदान करेगा। इससे छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा के मानचित्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरेगा।

    मंत्रिपरिषद ने रेगहा, बटाई, लीज और डुबान क्षेत्र पर खेती करने वाले किसानों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ सरकार की कृषक उन्नति योजना का लाभ अब उक्त श्रेणी के किसानों को भी मिलेगा। मंत्रिपरिषद ने बैठक में ‘‘कृषक उन्नति योजना‘‘ के दिशा-निर्देशों में संशोधन करते हुए इसका लाभ प्रदेश के ऐसे उक्त समस्त कृषक जिनसे खरीफ मौसम में सहकारी समिति एवं छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषक विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से धान/धान बीज का उपार्जन किया गया हो, उन्हें आदान सहायता राशि दिए जाने का निर्णय लिया है।

    मंत्रिपरिषद की बैठक में सीधी भर्ती 2023 में नियुक्ति उपरांत सेवा समाप्त किये गये 2621 बी.एड. अर्हताधारी सहायक शिक्षकों के हित में महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए उनको अंतर्विभागीय समिति की अनुशंसा अनुसार सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया है।

अंतर्विभागीय समिति की अनुशंसा अनुसार हटाये गए बी.एड अर्हताधारी 2621 सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के राज्य में रिक्त 4,422 पदों में समायोजित किया जाएगा। समायोजन गैर विज्ञापित पदों पर किया जाएगा। कला/विज्ञान संकाय से 12वीं उत्तीर्ण सहायक शिक्षकों को निर्धारित अर्हता (12वीं गणित/विज्ञान) पूर्ण करने हेतु 3 वर्ष की अनुमति दी जाएगी साथ ही इन अभ्यर्थियों को प्रयोगशाला कार्य के संबंध में एस.सी.ई.आर.टी. के माध्यम से दो माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। अन्य पिछड़ा वर्ग के शेष 355 अभ्यर्थियों के लिए सांख्येत्तर पदों का सृजन किया जाएगा।

समायोजन के लिए जिलों की प्राथमिकता में पहले राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के जिलों के रिक्त पदों में उसके पश्चात सीमावर्ती जिलों के रिक्त पदों पर तत्पश्चात अन्य जिलों में समायोजन किया जाएगा।

The post CG BREAKING: CM साय की कैबिनेट की बैठक समाप्त……बी.एड. अर्हताधारी 2621 सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद में समायोजित करने का लिया निर्णय……. appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-cm-sai-cabinet/feed/ 0
Aaj ka rashifal: 30 April 2025, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन https://www.shivnathsamvad.in/aaj-ka-rashifal-30-april-2025/ https://www.shivnathsamvad.in/aaj-ka-rashifal-30-april-2025/#respond Wed, 30 Apr 2025 03:54:00 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=18363 दैनिक राशिफल मेष आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है। कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। मन प्रसन्न होगा। व्यापार-व्यवसाय

The post Aaj ka rashifal: 30 April 2025, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
दैनिक राशिफल

मेष

आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है। कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। मन प्रसन्न होगा। व्यापार-व्यवसाय में आज का दिन सामान्य रहेगा। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें सफलता प्राप्त हो सकती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से आंखें और सीने में जलन हो सकती है।

वृषभ

आज का दिन मिला जुला परिणाम देने वाला है। आर्थिक रूप से आज का दिन अच्छा नहीं है। अधिक खर्चों के कारण मन परेशान हो सकता है। मान सम्मान में वृद्धि होगी। परिवार के साथ छोटी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। हाथ और पैरों में दर्द का सामना करना पड़ सकता है।

मिथुन

आज का दिन अच्छा रहने वाला है। व्यापार-व्यवसाय में कोई व्यक्ति धोखा दे सकता है, जिसके कारण आर्थिक नुकसान होगा। आज किसी कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले उसकी अच्छे से जांच परख कर लें। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा।

कर्क

आज का दिन जातक का अच्छा रहने वाला है। व्यापार-व्यवसाय में कोई पुरानी योजना बना सकते हैं। जो जातक काफी लंबे समय से बेरोजगार है। उन्हें आज रोजगार मिल सकता है।

सिंह

आज का दिन आर्थिक रूप से अच्छा रहने वाला है। रुके हुए काम पूरे होंगे। भविष्य के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं। किसी पुराने मित्र से आज व्यापारिक बातचीत होगी। जो भविष्य में लाभदायक रहेगी।

कन्या

आपका झुकाव अध्यात्म की तरफ अधिक होगा। प्रातः काल ही धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। जो लोग विदेश जाना चाहते हैं। उन्हें सफलता प्राप्त होगी। वाहन चलाने में सावधानी बरतें। कोई पुराना बीमारी आज उभर सकती है।

तुला

आज के दिन आप अनावश्यक धन खर्च कर सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में नुकसान हो सकता है। सतर्क रहें। बाहर के खानपान से बचें। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। परिवार के साथ यात्रा का प्लान बनेगा।

वृश्चिक

आज का दिन को मिला जुला रहने वाला है। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक लाभ होगा। नौकरीपेशा लोग आज किसी काम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे अधिकारी प्रभावित होंगे। ठंडा और बासी खाने से बचें।

धनु

आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है। कार्यस्थल पर आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय में विस्तार हो सकता है। आज अपने पिता से पैतृक संपत्ति में हिस्सा मांग सकते है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मकर

आज जातक को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में क्लेश का वातावरण बन सकता है, जिसके कारण मन परेशान रहेगा। आज जीवनसाथी के साथ नोकझोंक हो सकती है। व्यापार-व्यवसाय में समय न देने के कारण आर्थिक नुकसान हो सकता है। नौकरीपेशा लोग अपने से उच्च अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद कर सकते हैं।

कुंभ

आज का दिन जातक का सामान्य रहेगा। सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे। व्यापार-व्यवसाय में लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। नए मित्र के संपर्क में आएंगे, जिससे भविष्य में लाभ होगा। करियर की दृष्टि से आज का दिन अच्छा नहीं है।

मीन

आज का दिन आपका झुकाव अध्यात्म की तरफ अधिक रहेगा। जीवनसाथी के साथ धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें सफलता प्राप्त हो सकती है। आज खुद को मानसिक रूप से ताकतवर महसूस करेंगे। माता-पिता का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा।

The post Aaj ka rashifal: 30 April 2025, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/aaj-ka-rashifal-30-april-2025/feed/ 0
दुर्ग ब्रेकिंग: यातायात पुलिस दुर्ग को पेट्रोलिंग के दौरान मिले लावारिस हालत में पर्स, मोबाइल को संबंधित महिला के सुपुर्द किया गया https://www.shivnathsamvad.in/durg-police-returned-missing-purses/ https://www.shivnathsamvad.in/durg-police-returned-missing-purses/#respond Tue, 29 Apr 2025 17:21:37 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=18360 गुम हुआ पर्स,मोबाइल मिलने पर महिला के चेहरे पर आई राहत की मुस्कान गुम मोबाइल पर्स मिलने पर महिला द्वारा

The post दुर्ग ब्रेकिंग: यातायात पुलिस दुर्ग को पेट्रोलिंग के दौरान मिले लावारिस हालत में पर्स, मोबाइल को संबंधित महिला के सुपुर्द किया गया appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
गुम हुआ पर्स,मोबाइल मिलने पर महिला के चेहरे पर आई राहत की मुस्कान

गुम मोबाइल पर्स मिलने पर महिला द्वारा यातायात पुलिस दुर्ग को दिया गया धन्यवाद 

 

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार नेशनल हाईवे एवं अन्य प्रमुख मार्गो में खड़ी वाहनों को हटाने एवं नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है । इस हेतु नेशनल हाईवे में लगातार पेट्रोलिंग कराई जा रही है । पेट्रोलिंग के दौरान गुरुद्वारा तिराहा पर एक लेडिस पर्स सड़क पर लावारिश हालत में मिला, पेट्रोलिंग द्वारा पर्स यातायात मुख्यालय में जमा किया गया और वायरलेस सेट से सभी बीट पॉइंट, पेट्रोलिंग थाना को सूचित किया गया । रंजनी साहू, कैंप 1 का मोबाइल के माध्यम से पता कर यातायात कार्यालय बुलाकर पर्स उसके सुपुर्द किया गया। गुम हुए मोबाइल और पर्स मिलने पर उक्त महिला के चेहरे पर राहत की मुस्कान आई और महिला द्वारा यातायात पुलिस दुर्ग को धन्यवाद दिया गया ।

 

The post दुर्ग ब्रेकिंग: यातायात पुलिस दुर्ग को पेट्रोलिंग के दौरान मिले लावारिस हालत में पर्स, मोबाइल को संबंधित महिला के सुपुर्द किया गया appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/durg-police-returned-missing-purses/feed/ 0
CG BREAKING: शहरी विकास को बढ़ावा: महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी…. https://www.shivnathsamvad.in/boost-to-urban-development-%e2%82%b9103-crore-released/ https://www.shivnathsamvad.in/boost-to-urban-development-%e2%82%b9103-crore-released/#respond Tue, 29 Apr 2025 17:11:51 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=18357 नगरीय निकायों को महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने

The post CG BREAKING: शहरी विकास को बढ़ावा: महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी…. appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>

नगरीय निकायों को महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने निधि का सदुपयोग कर शहरी आबादी को समुचित लाभ पहुंचाने के दिए निर्देश

रायपुर, 29 अप्रैल 2025

राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगर निगमों में महापौर निधि, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि तथा तीनों तरह के निकायों में पार्षद निधि के रूप में 103 करोड़ रुपए जारी किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने नगरीय निकायों को ये राशि जारी कर दी है। उन्होंने नगरीय निकायों को इन निधियों का सदुपयोग करते हुए राज्य की शहरी आबादी तक यथाशीघ्र योजनाओं का समुचित लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इस राशि से निकायों में मूलभूत विकास के कार्य किए जाएंगे।

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के निर्देश पर चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नगर निगमों में महापौर निधि तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि की 50-50 प्रतिशत राशि की प्रथम किस्त के रूप में कुल 30 करोड़ 63 लाख 75 हजार रुपए जारी किए गए हैं। तीनों तरह की नगरीय निकायों में पार्षद निधि के रूप में कुल 72 करोड़ 33 लाख 75 हजार रुपए भी जारी किए गए हैं।

विभाग द्वारा नगर निगमों में महापौर निधि के दस करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपए, नगर पालिकाओं में अध्यक्ष निधि के दस करोड़ 50 लाख रुपए तथा नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि के दस करोड़ एक लाख 25 हजार रुपए जारी किए गए हैं। वहीं पार्षद निधि के प्रथम किस्त (50 प्रतिशत) के रूप में नगर निगमों को 21 करोड़ 96 लाख रुपए, नगर पालिकाओं को 23 करोड़ 37 लाख 75 हजार रुपए एवं नगर पंचायतों को 27 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

The post CG BREAKING: शहरी विकास को बढ़ावा: महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी…. appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/boost-to-urban-development-%e2%82%b9103-crore-released/feed/ 0
CG BREAKING: छत्तीसगढ़ सरकार देगी UPSC मुख्य परीक्षा पास छात्रों को एक लाख की प्रोत्साहन राशि…. https://www.shivnathsamvad.in/chhattisgarh-government-to-award-1-lakh-incentive-to/ https://www.shivnathsamvad.in/chhattisgarh-government-to-award-1-lakh-incentive-to/#respond Tue, 29 Apr 2025 11:48:13 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=18353 रायपुर, 29 अप्रैल। संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों को राज्य शासन

The post CG BREAKING: छत्तीसगढ़ सरकार देगी UPSC मुख्य परीक्षा पास छात्रों को एक लाख की प्रोत्साहन राशि…. appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
रायपुर, 29 अप्रैल। संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों को राज्य शासन की ओर से एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा कल इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा नगर निगमों में महापौर सम्मान राशि दी जाती है। प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि इसी निधि के अंतर्गत दी जाएगी।

The post CG BREAKING: छत्तीसगढ़ सरकार देगी UPSC मुख्य परीक्षा पास छात्रों को एक लाख की प्रोत्साहन राशि…. appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/chhattisgarh-government-to-award-1-lakh-incentive-to/feed/ 0
CG BREAKING: प्यार में पड़ा युवक बना लुटेरा, अंग्रेजी शराब दुकान से उड़ाए 97,800 रुपये…… https://www.shivnathsamvad.in/love-gone-wrong-youth-robs-liquor-shop-to-impress-girlfriend/ https://www.shivnathsamvad.in/love-gone-wrong-youth-robs-liquor-shop-to-impress-girlfriend/#respond Tue, 29 Apr 2025 07:20:11 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=18347 बिलासपुर, 29 अप्रैल  न्यायधानी बिलासपुर में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को मोबाइल गिफ्ट करने की चाह में अपराध की

The post CG BREAKING: प्यार में पड़ा युवक बना लुटेरा, अंग्रेजी शराब दुकान से उड़ाए 97,800 रुपये…… appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
बिलासपुर, 29 अप्रैल  न्यायधानी बिलासपुर में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को मोबाइल गिफ्ट करने की चाह में अपराध की राह पकड़ ली। युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक अंग्रेजी प्रीमियम शराब दुकान में बोरी की साजिश रची और करीब 1 लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात तारबाहर थाना क्षेत्र में 22 अप्रैल को अंजाम दी गई थी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी संजू बेरिया (20 वर्ष) ने पूछताछ में कबूला कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को मोबाइल देना चाहता था, लेकिन पैसे न होने की वजह से उसने यह कदम उठाया। चोरी की योजना बनाने के बाद, आरोपियों ने शराब पी और फिर संजू ने बाथरूम के रास्ते दुकान में घुसकर दराज से 97,800 रुपये चुरा लिए। बाद में चोरी की रकम से पार्टी की गई और संजू ने मोबाइल खरीदा। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर याना प्रभारी कृष्णचंद सिदार की टीम ने पुराना बस स्टेंड क्षेत्र से संजू बेरिया, धरपोंगा चतुरबेदानी (20 वर्ष) और अजित कुमार राजवाड़े उर्फ गोलू (27 वर्षी को गिरफ्तार कर लिया। चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

The post CG BREAKING: प्यार में पड़ा युवक बना लुटेरा, अंग्रेजी शराब दुकान से उड़ाए 97,800 रुपये…… appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/love-gone-wrong-youth-robs-liquor-shop-to-impress-girlfriend/feed/ 0
Aaj ka rashifal: 29 April 2025, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन https://www.shivnathsamvad.in/aaj-ka-rashifal-29-april-2025/ https://www.shivnathsamvad.in/aaj-ka-rashifal-29-april-2025/#respond Tue, 29 Apr 2025 03:43:22 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=18345 मेष राशि: आज का राशिफल आज आपको शासन सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा। आपको अपनी भावनाओं पर अंकुश रखने की

The post Aaj ka rashifal: 29 April 2025, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
मेष राशि: आज का राशिफल

आज आपको शासन सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा। आपको अपनी भावनाओं पर अंकुश रखने की आवश्यकता है। आप बड़ों के सामने कोई ऐसी बात ना बोले, जो उन्हें बुरी लगे। आप यदि किसी काम को पूरा करने के लिए परेशान थे, तो वह पूरा हो सकता है। सरकारी योजनाओं का भी आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको किसी काम में उसके नीति और नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप अपने घर के रिनोवेशन के बारे में भी सोच विचारकर सकते हैं।

वृष राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। भगवान के भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। संतान को आपकी कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। आपको जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन आप किसी काम को लेकर मनमर्जी ना चलाएं। भाईचारे की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपकी कार्यक्षेत्र में अपने बॉस से अच्छी पटेगी।

मिथुन राशि : आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचने के लिए रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति आपको सचेत रहना होगा। दानपुण्य के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपका किसी बात को लेकर यदि मन परेशान चल रहा है, तो उसके लिए आप अपनी माताजी से बातचीत कर सकते हैं। निजी विषयों में आपको ध्यान देने की आवश्यकता है। आपकी किसी से कहासुनी होने से आपका मन परेशान रहेगा। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा।

कर्क राशि: आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। साझेदारी में चल रहे कामों पर आप पूरा ध्यान देंगे। आपको अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां को निभाने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। दाम्पत्य जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी। साझेदारी में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा। घूमने-फिरने जाने की आप योजना बना सकते हैं।

सिंह राशि: आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपको कोई बड़ा जोखिम लेने से बचना होगा। आप अपने खर्चों को लेकर बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें। यदि आपको किसी बात को लेकर मन में भ्रम बना हुआ है, तो आप उसमें बिल्कुल आगे ना बढ़ें। आपके किसी काम को लेकर परिवार के सदस्यों से खटपट होने की संभावना है।

कन्या राशि: आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। मित्रों का सहयोग और समर्थन आप पर बना रहेगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। संतान की संगति पर आप विशेष ध्यान दें, नहीं तो वह किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकते हैं। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। नौकरी में यदि आप बदलाव करने की योजना ना बना रहे थे, तो आपको कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा।

तुला राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आप परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे। परिवार को किसी सदस्य की नई नौकरी मिलने से कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी की बातों में आकर कोई इंवेस्टमेंट करने से बचना होगा। आपका किसी नए घर की खरीदारी का सपना पूरा होगा। आपकी कोई पुरानी गलती आपको परेशान करेगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई-लिखाई को लेकर ढील दे सकते हैं।

 

वृश्चिक राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रहेगा। आपको बड़ों की बातों को ध्यान से सुनने की आवश्यकता है। परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति की मदद से आपके और जीवनसाथी के बीच चल रही अनबन को आप बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करेंगे। आपको किसी लंबे समय से रुके हुए काम को पूरा करने में आलस्य बिल्कुल नहीं दिखाना है।

धनु राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके घर खुशियां आएंगी, क्योंकि आपको अपने परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर टेंशन रहेगी। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। आपको किसी से कोई वादा सोच समझकर करने की आवश्यकता है। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपके आसपास में कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप रहें तो ही बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों में ढील देने से बचना होगा।

मकर राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके बिजनेस की योजनाओं का आपको लाभ मिलेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपका कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

कुंभ राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए अपने खर्चे पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हे कोई अच्छा मौका हाथ लग सकता है। संबंधित मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी। आप अपनी अच्छी सोच को कार्यक्षेत्र में बनाए रखें। आपके कुछ काम पूरा करने के लिए आप काफी मेहनत करेंगे। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, लेकिन आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें।

मीन राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए रिश्तों में एकजुटता बनाए रखने के लिए रहेगा। आपके रुके हुए काम पूरे होंगे और आपको मामा पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय बढ़ने से आपका मन काफी खुश रहेगा। दूरसंचार के साधनों में वृद्धि होगी। आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय आसानी से ले सकेंगे। आपके कुछ नए प्रयास रंग लाएंगे और आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। जो आपको खुशी देंगी। आपकी प्रतिभा से कार्यक्षेत्र में लोग आपसे काफी खुश रहेंगे।

The post Aaj ka rashifal: 29 April 2025, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/aaj-ka-rashifal-29-april-2025/feed/ 0
DURG BREAKING: पार्षद आशीष चंद्राकर ने दुर्ग के नए एसएसपी विजय अग्रवाल से की शिष्टाचार मुलाकात https://www.shivnathsamvad.in/durg-breaking-aashis-chandrakar-meet-new-sp-vijay-agraval/ https://www.shivnathsamvad.in/durg-breaking-aashis-chandrakar-meet-new-sp-vijay-agraval/#respond Mon, 28 Apr 2025 17:32:55 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=18303   दुर्ग जिले के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय अग्रवाल से पार्षद आशीष चंद्राकर ने शिष्टाचार भेंट की।

The post DURG BREAKING: पार्षद आशीष चंद्राकर ने दुर्ग के नए एसएसपी विजय अग्रवाल से की शिष्टाचार मुलाकात appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
 

दुर्ग जिले के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय अग्रवाल से पार्षद आशीष चंद्राकर ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान दोनों ने जिले की कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और नागरिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

 

पार्षद चंद्राकर ने एसएसपी अग्रवाल को उनके नए पदभार की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में दुर्ग जिले में अपराध पर अंकुश लगेगा और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने स्थानीय समस्याओं और जनता की अपेक्षाओं को भी साझा किया, जिससे पुलिस प्रशासन को जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य करने में सहायता मिलेगी।

 

एसएसपी विजय अग्रवाल ने पार्षद चंद्राकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन जनता के सहयोग से ही प्रभावी ढंग से कार्य कर सकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे पारदर्शिता और सख्ती के साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

उल्लेखनीय है कि विजय अग्रवाल हाल ही में दुर्ग जिले के एसएसपी नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में भी दुर्ग में सेवाएं दे चुके हैं, जिससे उन्हें जिले की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों की अच्छी समझ है ।

 

The post DURG BREAKING: पार्षद आशीष चंद्राकर ने दुर्ग के नए एसएसपी विजय अग्रवाल से की शिष्टाचार मुलाकात appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/durg-breaking-aashis-chandrakar-meet-new-sp-vijay-agraval/feed/ 0
CG BREAKING: राजनांदगांव जिले में शराब के अवैध कारोबार के मामले में एक साल में 835 प्रकरण दर्ज….. https://www.shivnathsamvad.in/835-cases-registered-in-one-year-in-rajnandgaon-district-related-to-illegal-liquor-trade/ https://www.shivnathsamvad.in/835-cases-registered-in-one-year-in-rajnandgaon-district-related-to-illegal-liquor-trade/#respond Mon, 28 Apr 2025 16:52:02 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=18299 5528 लीटर शराब जब्त, 776 आरोपी गिरफ्तार बीते वित्तीय वर्ष में 290 करोड़ रूपए राजस्व अर्जित रायपुर, 28 अप्रैल 2025

The post CG BREAKING: राजनांदगांव जिले में शराब के अवैध कारोबार के मामले में एक साल में 835 प्रकरण दर्ज….. appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
5528 लीटर शराब जब्त, 776 आरोपी गिरफ्तार

बीते वित्तीय वर्ष में 290 करोड़ रूपए राजस्व अर्जित

रायपुर, 28 अप्रैल 2025

राजनांदगांव जिले में आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अवैध शराब के विक्रेताओं एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 835 प्रकरण दर्ज करने के साथ ही 776 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों में 5528 लीटर अवैध शराब और 26 वाहन भी जब्त किए गए हैं।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग ने 215 करोड़ रूपए का राजस्व अर्जित किया था, जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 290 करोड़ रूपए अर्जन हुआ है।  जो कि बीते साल की तुलना में इस साल 34.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

जिले में होटल ढाबों की नियमित जांच एवं अवैध शराब विक्रय के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीमे लगातार जांच पड़ताड़ में जुटी है। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी द्वारा आम लोगों से भी अपील की गई है कि कहीं भी अवैध शराब बिक्री या निर्माण की जानकारी हो तो आबकारी विभाग तत्काल इसकी सूचना दें, ताकि इसकी रोकथाम और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा सकें।

The post CG BREAKING: राजनांदगांव जिले में शराब के अवैध कारोबार के मामले में एक साल में 835 प्रकरण दर्ज….. appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/835-cases-registered-in-one-year-in-rajnandgaon-district-related-to-illegal-liquor-trade/feed/ 0