Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग ब्रेकिंग: जल संकट को लेकर महापौर अलका बाघमार ने ली अधिकारियो की समीक्षा बैठक

 

फिल्टर प्लांट व इंटकवेल में नए मोटर पम्प लगाने का प्रस्ताव,निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए भी बनाई गई योजना शासन को भेजने का निर्णय

 

दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर में पटरी पार व मध्य क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में जल संकट होने तथा बार बार बिजली बंद होने से पेयजल आपूर्ति रुकने की समस्या को लेकर आज निगम महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने डाटा सेंटर के कांफ्रेंस कक्ष में जल कार्य से संबंधित सभी विभागीय अधिकारियो की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा करते हुए अधिकारियो को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है।

 

इस दौरान बैठक में इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के अधिकारियों को भी बुलाया गया था जिन्हें बेमौसम आंधी तूफान व बारिश के चलते बार बार बिजली ठप्प होने से फिल्टर प्लांट में विद्युत अवरोध होने की समस्या से निजात दिलाने वैकल्पिक व्यवस्था बनाए जाने कहा गया।बैठक में जल कार्य विभाग प्रभारी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन,विद्युत विभाग प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकार सहित कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता गिरीश दीवान सहित सहित इलेक्ट्री सिटी बोर्ड के एई राजेंद्र गिरी गोस्वामी आलोक साहू व जलगृह उप अभियंता मोहित मरकाम,जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर भी मौजूद रहे।

 

बैठक में महापौर श्रीमती अलका बाघमार को जल प्रभारी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन ने अपने विभाग की ओर से गर्मी और बेमौसम बारिश के चलते नियमित पेयजल आपूर्ति में आ रही तकनीकी समस्याओ से अवगत कराया।

 

इस दौरान विभाग की अधिकारियो द्वारा बताया गया कि गर्मी में या बिजली बंद होने पर जिन क्षेत्रों में लो प्रेशर की शिकायत सामने आ रही है इसकी 2 मुख्य कारण है जिसमे पहला फिल्टर प्लांट से टंकी भरने की लाईन में वाल का बड़ा लिकेज है जिसे जल्द बदला जाना है और दूसरा कारण रायपुर नाका स्थित 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में मोटर पम्प की क्षमता कमजोर होना है चूंकि अमृत मिशन के तहत अनेक नई टंकिया बनी है जिन्हे भरने वर्तमान में चल रही पंप की क्षमता कमजोर हो गई है इसके लिए 3करोड़ 50 लाख की लागत से नए मोटर पम्प की खरीदने का प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसमे उक्त प्लांट में 120 एचपी के तीन नए मोटर तथा शिवनाथ नदी इंटवेल में 4 नए पंप लगाने प्रपोजल तैयार किए गए है इसके लगने से स्थिति पूरी तरह सुधर जाएगी वही आंधी तूफान के कारण जो बिजली चली जाती है व टंकियों में पानी नही भर पाता ईसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलगांव से फिल्टर प्लांट तक लगभग 10 किलोमीटर दूरी की सेपरेट फीडर से विद्युत प्रदाय करने करने का सुझाव दिया गया।

 

जिस पर महापौर अलका बाघमार ने दोनो महत्वपूर्ण प्रस्ताव के स्वीकृति राशि के लिए शासन को भेजे जाने के निर्देश दिए है।समीक्षा बैठक में महापौर अल्का बाघमार ने जल कार्य विभाग से संबंधित सभी कार्यों को प्राथमिकता से पूरे करने निर्देशित करते हुए कहा की पाईप लाईन लिकेज तत्काल मरम्मत किया जाए,और लिकेज के कारण टंकी भरने में दिक्कत हो रही वाल को भी शीघ्रता से बदला जाए ताकि शहर में पानी सप्लाई सुचारू रूप से जारी रह सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *