राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीयलेटेस्ट अपडेट

बड़ी खबर…..मशहूर अर्थशास्त्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन……

जाने-माने अर्थशास्त्री (Economist), पूर्व मंत्री (Former Minister) और अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक एंड सोशल रिसर्च (Sardar Patel Institute Of Economic And Social Research) के एमेरिटस प्रोफेसर (Emeritus Professor) योगिंदर के. अलघ (Yoginder K. Alagh) का मंगलवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थिति उनके घर पर निधन हो गया। उनके बेटे प्रोफेसर मुनीश अलघ (Professor Munish Alagh) ने कहा, “उनका स्वास्थ्य पिछले कुछ महीनों से ठीक नहीं था। 20-25 दिन पूर्व हालत और बिगड़ गई। मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका अंतिम संस्कार शाम थलतेज श्मशान घाट (Thaltej crematorium) में होगा।”

1939 में चकवाल (Chakwal) (अब पाकिस्तान में) में जन्मे योगिंदर अलघ ने राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) में अध्ययन किया और बाद में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय (University of Pennsylvania) से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने आईआईएम कलकत्ता (IIM-Calcutta) सहित प्रतिष्ठित भारतीय और विदेशी विश्वविद्यालयों में अर्थशास्त्र पढ़ाया और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) दिल्ली के कुलपति (vice-chancellor) के रूप में भी कार्य किया।

1996-98 तक उन्होंने भारत सरकार में बिजली, योजना और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री (Power, Planning And Programme Implementation) के रूप में कार्य किया। योगिंदर के. अलघ योजना आयोग (Planning Commission) के सदस्य भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *